पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-15

पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-15

इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )


  1. बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में जानकारी कहाँ से मिलती है ?
    (a) विनय पिटक
    (b) अंगुत्तर निकाय
    (c) कल्पसूत्र
    (d) दीघ निकाय
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  2. ई0पू0 छठी सदी में विश्व में प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां थी ?
    (a) वैशाली
    (b) दिल्ली
    (c) कोलकाता
    (d) पानीपत
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  3. निम्नलिखित में सिंधु सभ्यता का पत्तन नगर कौन था ?
    (a) हड़प्पा
    (b) मोहनजोदड़ो
    (c) लोथल
    (d) कालीबंगा
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  4. नालंदा विश्वविद्यालय मुख्यतः किसलिए प्रसिद्ध था ?
    (a) चिकित्सा
    (b) तर्कशास्त्र
    (c) अर्थशास्त्र
    (d) बौद्ध धर्म दर्शन
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  5. शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूं को पराजित किया ?
    (a) चौसा
    (b) बिलग्राम
    (c) देवरा
    (d) सरहिंद
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।

उत्तर-

  1. (b) अंगुत्तर निकाय
    महाजनपद, प्राचीन भारत में राज्य या प्रशासनिक इकाईयों को कहते थे।6 शताब्दी ई0पू0 में भारत 16 महाजनपदों में बंटा हुआ था और इसकी जानकारी हमें अंगुत्तर निकाय (बौद्ध ग्रन्थ) में मिलता है। अंगुत्तर निकाय में गांधार और कंबोज का उल्लेख है।बिहार में तीन महाजनपद थे – अंग, मगध और वज्जि।
  2. (a) वैशाली
    वैशाली के लिच्छवी ने विश्व का प्रथम गणतंत्र स्थापित किया था।
  3. (c) लोथल
    लोथल,हड़प्पा सभ्यता का बंदरगाह नगर था।यह गुजरात में भोगवा नदी के किनारे स्थित है।इसकी खोज एस आर राव ने 1954 में की थी।
  4. (d) बौद्ध धर्म दर्शन
    नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना कुमार गुप्त ने की थी।इसका विनाश बख्तियार खिलजी ने किया था।
  5. (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
    (चौसा-1539,विलग्राम या कन्नौज-1540)

Q 6.गायत्री मंत्र का उल्लेख किसमें है ? (a) ऋग्वेद

(a) ऋग्वेद (b) उपनिषद (c) भगवदगीता (d) यजुर्वेद

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)

Q 7.प्राचीन भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य (b) पुष्यमित्र शुंग (c) कनिष्क (d) समुद्रगुप्त

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)


पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-14



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply