पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-18
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- 1530 में चुनार पर अधिकार किसने किया ?
(a) महमूद लोदी
(b) हुमायूँ
(c) शेरशाह
(d) क़ुतुब खान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - पालवंश का अंतिम शासक कौन था ?
(a) महिपाल प्रथम
(b) रामपाल
(c) देवपाल
(d) धर्मपाल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - प्लासी के युद्ध के पश्चात लार्ड क्लाइव ने बिहार का उप नबाब किसे नियुक्त किया ?
(a) मीरजाफर
(b) मीरकासिम
(c) मीरन
(d) राजा राम नारायण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तीसरे अधिवेशन में बिहार के कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह को गिरफ्तार किसने किया था ?
(a) सैमूयल्स
(b) लुगार्ड
(c) महाराजा जंग बहादुर
(d) महाराजा जय प्रताप सिंह
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (c) शेरशाह
- (b) रामपाल
- (c) मीरन
- (b) दो
- (c) महाराजा जंग बहादुर
Q 6.निम्नलिखित में से ब्रिटिश हॉउस ऑफ़ कॉमन्स का चुनाव लड़ने वाले पहले भारतीय कौन थे ? (a) लालमोहन घोष
(a) लालमोहन घोष (b) दादा भाई नौरोजी (c) आर सी दत्त (d) मेघनाथ देसाई * ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय दादा भाई नौरोजी
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.किसने कविराज की उपाधि धारण की?
(a) कुमारगुप्त (b) समुद्रगुप्त (c) स्कंदगुप्त (d) चंद्र गुप्त मौर्य
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)