पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-20
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- 1884 ई. में भारतीय राष्ट्रीय संघ की स्थापना किसने की ?
(a) ए ओ ह्यूम
(b) डब्ल्यू सी बनर्जी
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - किसके सुझाव पर भारतीय राष्ट्रीय संघ का नाम बदलकर ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ किया गया ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) बाल गंगा धर तिलक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - स्वतंत्रता पूर्व कितनी बार महिलाएं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनी ?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छः
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में किस शहर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन सर्वाधिक बार हुआ ?
(a) कलकत्ता
(b) दिल्ली
(c) बम्बई
(d) मद्रास
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - कांग्रेस के दूसरे विभाजन के समय 1918 में बम्बई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की ?
(a) हसन इमाम
(b) पंडित मदन मोहन मालवीय
(c) डॉ रास बिहारी घोष
(d) बालगंगा धर तिलक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (a) ए ओ ह्यूम
- (c) दादा भाई नौरोजी
- (a) तीन
1917 कलकत्ता अधिवेशन(33वां) – श्रीमती एनीबेसेन्ट(प्रथम महिला अध्यक्ष) 1925 कानपुर अधिवेशन(41वां)- श्रीमती सरोजनी नायडू (प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष) 1933 कलकत्ता अधिवेशन(48वां) – श्रीमती नलिनीसेन गुप्ता स्वतंत्रता पश्चात दिल्ली विशेष अधिवेशन 1959 में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष इंदिरा गाँधी बनी। - (a) कलकत्ता (10 बार)
मद्रास-7 बार, बम्बई-6 बार ,दिल्ली -3 बार - (a) हसन इमाम
कांग्रेस के प्रथम विभाजन के समय 1907 में सूरत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता डॉ रास बिहारी घोष ने की
Q 6.किस बादशाह के काल में मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ? (d) औरंगजेब
(a) हुमायूं (b) अकबर (c) जहांगीर (d) औरंगजेब
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.1947 में दिल्ली में हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
(a) जे बी कृपलानी (b) डॉ राजेंद्र प्रसाद (c) जवाहर लाल नेहरू (d) सुभाष चंद्र बोस
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)