पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-22
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- सहायक संधि किसने लागू किया ?
(a) लाॅर्ड कार्नवालिस
(b) लाॅर्ड कर्जन
(c) लाॅर्ड रिपन
(d) लाॅर्ड वेलेजली
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - 1857 पुस्तक किनके द्वारा लिखी गई ?
(a) विपिन चन्द्र
(b) एस एन सेन
(c) डाॅ0 तारा चंद
(d) डाॅ0 आर सी मजूमदार
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - किसने कांग्रेस के सम्मेलनों को तीन दिन का तमाशा कहा ?
(a) महात्मा गंाधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) अश्विनी कुमार दत्त
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - महात्मा गांधी किस वर्ष दादा अब्दुल्ला की कानूनी समस्याओं को सुलझाने डरबन गए ?
(a) 1885
(b) 1882
(c) 1902
(d) 1904
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - स्वतंत्रता संग्राम के समय उत्तरी अमेरिका में फ्री हिन्दुस्तान के नाम से किसने अखबार निकाला था ?
(a) लाला हरदयाल
(b) सोहन सिंह
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) तारकनाथ दास
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (d) लाॅर्ड वेलेजली
भारत में सहायक संधि का प्रयोग वेलेजली से पूर्व फ्रांसीसी गवर्नर डुप्ले ने किया था। - (b) एस एन सेन
- (d) अश्विनी कुमार दत्त
- (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। (1893)
- (d) तारकनाथ दास
Q 6.डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त 1942 को गिरफ्तार कर किस जेल में भेजा गया ?(b) बांकीपुर
(a) बक्सर (b) बांकीपुर (c) भागलपुर (d) हजारीबाग
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.किस आधुनिक शहर का पुराना नाम ओदन्तपुरी था ?
(a) राजगृह (b) गया (c) पटना (d) बिहारशरीफ
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)