पंचामृत इतिहास SET-7
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- 1536 में किस युद्ध में विजय के बाद शेरशाह का वर्चस्व बिहार में स्थापित हुआ ?
(a) कन्नौज
(b) चौसा
(c) बक्सर
(d) सूरजगढ़ा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में से कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रही ?
(a) गिरिब्रज
(b) पाटलिपुत्र
(c) कौशाम्बी
(d) राजगृह
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - 1956 में राज्यों के पुर्नगठन के क्रम में कौन सा क्षेत्र पश्चिम बंगाल को हस्तांतरित किया गया ?
(a) पुरूलिया
(b) पूर्णिया
(c) रोहतास
(d) गया
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में बिहार के क्षेत्र में सर्वप्रथम कौन आये ?
(a) पुर्तगाली
(b) डच
(c) फ्रांसीसी
(d) अंग्रेज
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - बिहार की किस महान क्रांतिकारी को बहुरिया एवं बिहार की लक्ष्मीबाई भी कहा जाता था ?
(a) बिन्दा देवी
(b) तारा देवी
(c) राजवंशी देवी
(d) रामस्वरूप देवी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (d) सूरजगढ़ा
1536 में सूरजगढ़ा की लड़ाई में बंगाल की सेना को पराजित कर पूर्वी भारत में स्थिति मजबूत की। - (c) कौशाम्बी
- (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
1956 में राज्यों के पुर्नगठन क्रम में पुरूलिया और पूर्णिया का कुछ क्षेत्र पश्चिम बंगाल को हस्तांतरित किया गया। - (a) पुर्तगाली
पुर्तगालियों ने बंगाल में हुगली में अपनी व्यापारिक कोठी बनाई। - (d) रामस्वरूप देवी
Q 6.नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म किस नगर में हुआ था ? (a) कटक
(a) कटक (b) कलकत्ता (c) मिदनापुर (d) मुर्शिदाबाद
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.ताना भगत आंदोलन की शुरूआत किसके नेतृत्व में आरंभ हुई थी ?
(a) जात्रा भगत (b) बलराम भगत (c) गुरुरक्षितणी भगत (d) श्याम भगत
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)