विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत SET- 1
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है, तो निम्न में से कौन सा परिवर्तित हो जाता है ?
(a) वेग (b) तरंगदैर्घ्य (c) आवृत्ति (d) तीव्रता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - जल का अधिकतम घनत्व 4 डिग्री सेल्सियस पर केल्विन में कितना होता है ?
(a) 273 (b) 277 (c) 300 (d) 375
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील कौन है ?
(a) फ्लोरीन (b) क्लोरीन (c) ब्रोमीन (d) आयोडीन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - RNA में DNA से किस तत्व के होने के कारण भिन्नता होती है ?
(a) एड्रेनालाईन (b) यूरेसिल (c) थाइमिन (d) ग्वानीन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - शराब के अत्यधिक उपभोग से सर्वाधिक क्षति किस अंग को पहुंचता है ?
(a) यकृत (b) गुर्दा (c) हृदय (d) फेफड़ा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
(वेग, तरंगदैर्घ्य – परिवर्तित, आवृति-अपरिवर्तित) - (b) 277
(C – 0 /100 = K-273/100 ,प्रश्नानुसार C का मान 4 लेने पर, K = 277) - (a) फ्लोरीन
फ्लोरीन, क्लोरीन, ब्रोमीन, आयोडीन और एस्टेटीन को हैलोजन कहा जाता है।
फ्लोरीन पीले रंग का एक गैस है। सभी हैलोजन रंगीन होते हैं।
इस समूह में सबसे कम अभिक्रियाशील आयोडीन है। - (b) यूरेसिल
DNA में चार प्रकार के क्षार पाए जाते है -एड्रेनालाईन, ग्वानीन,थाइमिन और साइटोसिन।
RNA में – साइटोसिन,थाइमिन ,ग्वानीन और यूरेसिल - (a) यकृत
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)
Q 6.कुछ समय तक खुले में रख दिए जाने पर दुध के खट्टा होने का क्या कारण है ?
(a) कार्बोनिक अम्ल (b) सिट्रिक अम्ल (c) लैक्टिक अम्ल (d) मैलिक अम्ल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 14 April , 2022 in Hindi