विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 13
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- ब्लैक बॉक्स का आविष्कार किसने किया ?
(a) डेविड वारेन
(b) लिस्टर
(c) किटाजाटोज
(d) पिनकस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - ध्वनि तरंग का वेग सबसे अधिक किसमें होता है ?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) निर्वात
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - सबसे पहले इलेक्ट्रॉन के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया ?
(a) मिलिकन
(b) रदरफोर्ड
(c) थॉमसन
(d) कूलाम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में कौन सा रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है ?
(a) टेक्नेटियम
(b) एस्टाटिन
(c) फ्रैनशियम
(d) जरकोनियम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - डीपीटी टीका का प्रयोग किसके लिए नहीं किया जाता है?
(a) डिप्थीरिया
(b) टिटनेस
(c) कुकुर खांसी
(d) पोलियो
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (a) डेविड वारेन
- (a) ठोस
ध्वनि एक यांत्रिक तरंग है। इसके संचरण के लिये माध्यम की आवश्यकता होती है। निर्वात में ध्वनि का संचरण नहीं होता। वायु में ध्वनि का संचरण एक अनुदैर्घ्य तरंग (longitudenal wave) में होता है।द्रव,गैस एवं प्लाज्मा में ध्वनि केवल अनुदैर्घ्य तरंग के रूप में चलती है जबकि ठोसों में यह अनुप्रस्थ तरंग (transverse wave) के रूप में भी संचरण कर सकती है।वायु में 0 डिग्री सेंटीग्रेड पर ध्वनि का वेग 332 मीटर प्रति सेकेंड होता है। - (a) मिलिकन
- (d) जरकोनियम
- (d) पोलियो
इस टीका का प्रयोग डिप्थीरिया,पर्टुसिस (काली खांसी) और टेटनस के लिए किया जाता है।
Q 6.निम्नलिखित में कौन सा ऊष्मा एवं विद्युत् का सुचालक है ? (b) ग्रेफाइट
(a) हीरा (b) ग्रेफाइट (c) एन्थ्रासाइट (d) ग्रेनाइट
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)
Q 7.मसालों की रानी की उपमा किसे दी जाती है ?
(a) अदरक (b) इलायची (c) जीरा (d) काली मिर्च
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 12