विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 19
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- परमताप का मान कितना होता है ?
(a) 273 डिग्री सेंटीग्रेड
(b) – 273 डिग्री सेंटीग्रेड
(c) 173 डिग्री सेंटीग्रेड
(d) – 173 डिग्री सेंटीग्रेड
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - प्रोड्यूसर गैस निम्नलिखित में किसका मिश्रण है ?
(a) CO+H2
(b) CO+CH4
(c) CH+Cl3
(d) CO+N2 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है ?
(a) नियोप्रीन
(b) आइसोप्रीन
(c) स्टाइरीन
(d) ब्यूटाडाइन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - बुद्धि और चतुराई का केंद्र निम्नलिखित में कौन सा है ?
(a) सेरीबेलम
(b) सेरीब्रम
(c) मेंडुला
(d) कार्पस कैलोसम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - स्विच लगायें जाते हैं-
(a) ठंडे तार मे
(b) गर्म तार मे
(c) भू तार में
(d) कभी ठंडे तार में, तो कभी भू तार में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (b) – 273 डिग्री सेंटीग्रेड
- (d) CO+N2
- (b) आइसोप्रीन
- (b) सेरीब्रम
- (b) गर्म तार मे
Q 6.कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है, तो इसके नाभिक में कितने इलेक्ट्राॅन होंगे ? (a) 0
(a) 0
(b) 6
(c) 12
(d) 18
* नाभिक में इलेक्ट्रॉन नहीं पाया जाता,यह नाभिक के बाहर चारों ओर चक्कर लगाता है ।
परमाणु संख्या=प्रोटॉन संख्या=इलेक्ट्रॉन संख्या
जबकि,द्रव्यमान संख्या=प्रोटॉन संख्या + न्यूट्रॉन संख्या
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)
Q 7.हेमेटाइट निम्नलिखित धातुओं में किसका अयस्क है ?
(a) तांबा
(b) लोहा
(c) जस्ता
(d) लेड
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 18
पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-25
पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-25
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
Most Important MCQ for Civil Services , Railways, Banking and other Competitive Examinations.