विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत SET- 2
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- तूफान की भविष्यवााणी की जाती है,जब वायुमंडलीय दाब –
(a) क्रमशः गिरता है (b) क्रमशः बढ़ता है (c) अचानक बढ़ता है (d) अचानक गिरता है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
(a) प्रकीर्णन सबसे कम होता है
(b) आंखों के लिए आरामदायक होता है
(c) सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है
(d) हवा के द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - कांसा मिश्रधातु है, मुख्यतः तांबे और –
(a) चांदी (b) टिन (c) निकेल (d) एल्यूमिनियम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - कोयला की सबसे उत्तम कोटि कौन सी है ?
(a) बिटुमिनस (b) पीट (c) एन्थ्रासाइट (d) लिग्नाइट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - आत्महत्या की थैली लोइसोसोम का निर्माण कौन करता है ?
(a) राइबोसोम (b) माइटोकोन्ड्रिया (c) गाॅल्जीकाय (d) कोशिका झिल्ली
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (d) अचानक गिरता है
बैरोमीटर का उपयोग वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए किया जाता है।
बैरोमीटर पैमाना धीरे-धीरे कम हो तो यह वर्षा की सम्भावना को व्यक्त करता है और यदि बैरोमीटर पैमाने में वृद्धि हो तो साफ मौसम को दर्शाता।
वायुमंडलीय दाब का SI मात्रक बार होता है।
बैरोमीटर का आविष्कारक टौरसेली हैं। - (a) प्रकीर्णन सबसे कम होता है
लाल रंग का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक,जबकि बैंगनी रंग का तरंगदैर्घ्य सबसे कम होता है।
प्रकीर्णन तरंगदैर्घ्य का व्युत्क्रमानुपाती होता है।
अतः लाल रंग सबसे कम प्रकीर्ण होता है,जिसके कारण यह दूर से स्पष्ट दिखाई देता। - (b) टिन कांसा – 90% तांबा और 10% टीन से मिलकर बना होता है।
- (b) एन्थ्रासाइट
कोयला की सबसे उत्तम कोटि एन्थ्रासाइट है, जिसमें 85% से अधिक कोयला की मात्रा होती है,जबकि निम्न कोटि पीट है जिसमें लगभग 50% कोयला होता है। - (c) गाॅल्जीकाय
Q 6.कुछ समय तक खुले में रख दिए जाने पर दुध के खट्टा होने का क्या कारण है ? (c) लैक्टिक अम्ल
(a) कार्बोनिक अम्ल (b) सिट्रिक अम्ल (c) लैक्टिक अम्ल (d) मैलिक अम्ल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)
Q 7.सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व कौन सा है ?
(a) काॅपर (b) लोहा (c) एल्युमिनियम (d) चांदी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan