विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 7
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र-
(a) CaSo4
(b) CaSo41/2H2O
(c) CaSo4.H2O
(d) CaSo4.2H2O
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - पीतल मिश्रधातु है-
(a) तांबा-लोहा
(b) तांबा-टिन
(c) तांबा-जस्ता
(d) तांबा-निकेल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केंद्र-
(a) प्रमस्तिष्क (सेरेब्रम)
(b) अनुमस्तिष्क (सेरबेलर)
(c) कशेरुक रज्जू
(d) तंत्रिका कोशिका
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - रूधिर दाब क्रोध, भय, खतरा को कौन सी ग्रंथि मुख्य रूप से नियंत्रित करती है ?
(a) थाइमस
(b) एड्रीनेलीन
(c) पीयूष
(d) हाइपोथैलमस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्राॅन नियंत्रक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(a) कैडमियम
(b) बोराॅन
(c) यूरेनियम
(d) ड्यूटेरियम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (b) CaSo41/2H2O
- (c) तांबा-जस्ता
- (c) कशेरुक रज्जू
- (b) एड्रीनेलीन
- (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। नियंत्रक छड़ें – कैडमियम तथा बोरान छड़ों का प्रयोग नाभिकीय अभिक्रिया में नियंत्रक के रूप में किया जाता है। मंदक – प्रायः जल,ग्रेफाइट,कैडमियम की छड़ें तथा भारी जल का प्रयोग मंदक के रूप में किया जाता है।इनमें से भारी जल सबसे उत्तम समझा जाता है। ईंधन -ईंधन के रूप में इसमें 235 U या 239 Pu का उपयोग किया जाता है ।
Q 6.बुलेट प्रूफ वस्त्र बनाने में प्रयुक्त होता है- (b) पाॅलीएमाइड
(a) पॉलीकार्बोनेट (b) पाॅलीएमाइड (c) पालिस्टाइरीन (d) पाॅलियूरिथेन
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)
Q 7.फ्यूज तार की विशेषता है-
(a) निम्न प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक (b) उच्च प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक
(c) निम्न प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक (d) उच्च प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)