पंचामृत इतिहास SET-10
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- गांधी जी ने असहयोग आंदोलन कब प्रारंभ किया ?
(a) 1919
(b) 1920
(c) 1921
(d) 1922
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - कहाँ के शासक ने कुवंर सिंह को पोशाक दी तथा हजारों रुपये तथा आजमगढ़ जिला के लिए फरमान प्रदान की ?
(a) अवध
(b) रीवा
(c) झांसी
(d) ग्वालियर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - किसने बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त किया ?
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड रिपन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की ?
(a) अली वर्दी खा
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - पागल पंथ की स्थापना की-
(a) बुल्ले शाह
(b) करम शाह
(c) योगेंद्र सिंह
(d) स्वामी सहजानंद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (b) 1920
1 अगस्त, 1920 से औपचारिक रूप से असहयोग आंदोलन प्रारंभ हुआ और इस आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में 4 सितंबर 1920 को पास हुआ था।महात्मा गांधी ने ‘एक वर्ष के भीतर स्वराज‘ प्राप्त करने का नारा दिया चौरी चौरा कांड ( 4 फरवरी, 1922) से क्षुब्ध होकर महात्मा गांधी ने इस आंदोलन को वापस ले लिया । - (a) अवध
- (b) वारेन हेस्टिंग्स
बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स ( 1774 -1785 ) ने द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त करने तथा कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की शासन प्रणाली को देखने का आदेश दिया और दोनों उप दीवानों, मुहम्मद रजाखां और राजा शिताबराय को पद से हटा दिया ।(वारेन हेस्टिंग्स एकमात्र गवर्नर हैं जिन्हें भारत में ब्रिटिश सरकार द्वारा महाभियोग लगाया गया था) - (d) मीर कासिम
- (b) करम शाह
Q 6.स्वराज दल की स्थापना किसने की ?(d) चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू
(a) तिलक और चितरंजन दास (b) गांधी एवं मोतीलाल नेहरू (c) गांधी एवं तिलक (d) चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.पावर्टी एंड द अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(a) दादा भाई नौरोजी (b) सुरेंद्र नाथ बनर्जी (c) राज राममोहन राय (d) बाल गंगाधर तिलक
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)