पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-11
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- भारत की शैक्षणिक नीति में फिल्ट्रेशन थ्योरी के प्रतिपादक कौन थे ?
(a) चार्ल्स वुड
(b) लॉर्ड मैकाले
(c) जे0एस0 मिल
(d) लॉर्ड कार्नवालिस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - वर्नाकुलर प्रेस एक्ट किसने रद्द कर दिया ?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड मिन्टो
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - स्वामी विवेकानंद को राष्ट्रीय आंदोलन का आध्यात्मिक पिता कह कर किसने संबोधित किया ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) श्री अरविंद घोष
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभाष चंद्र बोस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - 1930 में पटना स्वदेशी लीग की अध्यक्षता किसने की ?
(a) सर अली इमाम
(b) के0वी0 दत्त
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) बलदेव सहाय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - गाँधी-इरविन समझौता के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) तेज बहादुर सप्रू
(d) एम0आर0 जयकर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (b) लॉर्ड मैकाले
लॉर्ड मैकाले का फिल्ट्रेशन थ्योरी था कि शिक्षा समाज के उच्च वर्ग को ही दी जाय।इस वर्ग से छन-छन कर ही शिक्षा का असर जन सामान्य तक पहुंचे । - (a) लॉर्ड रिपन
वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट,1878 में लॉर्ड लिटन के कार्यकाल (1876 -1880 ) में पारित हुआ था। इस एक्ट ने भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले सभी समाचार पत्रों पर नियंत्रण लगा दिया। किंतु यह एक्ट अंग्रेज़ी में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों पर लागू नहीं किया गया।इस एक्ट को “मुँह बंद करने वाला अधिनियम” भी कहा गया।इस एक्ट को 1882 में लार्ड रिपन ने रद्द कर दिया था। - (d) सुभाष चंद्र बोस
- (a) सर अली इमाम
- (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। (C और D)
तेज बहादुर सप्रू और एम0आर0 जयकर के प्रयास से वायसराय लार्ड इरविन एवं महात्मा गांधी के बीच 5 मार्च 1931 को गाँधी-इरविन समझौता सम्पन्न हुआ परिणामस्वरूप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में शामिल हुआ।
Q 6.पावर्टी एंड द अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया नामक पुस्तक किसने लिखी ?(a) दादा भाई नौरोजी
(a) दादा भाई नौरोजी (b) सुरेंद्र नाथ बनर्जी (c) राज राममोहन राय (d) बाल गंगाधर तिलक
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.राजा राम मोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई ?
(a) 1816 (b) 1820 (c) 1828 (d) 1830
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)