पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-19

पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-19

इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )


  1. शिवाजी के तोपखाने का प्रमुख निम्नलिखित में से कौन सा था ?
    (a) सिद्दी इब्राहिम
    (b) इब्राहिम गर्दी
    (c) मलिक बिन इब्राहिम
    (d) इब्राहिम हुसैन
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  2. महाजनी प्रथा का सर्वप्रथम उल्लेख निम्नलिखित में से किस प्राचीन ग्रन्थ में हुआ है ?
    (a) महाभारत
    (b) रामायण
    (c) शतपथ ब्राह्मण
    (d) मनुस्मृति
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  3. बिहार की विजय में किस मुगल शासक ने भाग लिया था ?
    (a) बाबर
    (b) हुमायूं
    (c) अकबर
    (d) जहांगीर
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  4. तैमूरलंग के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ ?
    (a) लोदी
    (b) सैयद
    (c) तुगलक
    (d) खिलजी
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  5. जौनपुर नगर का स्थापना किसने किया ?
    (a) फिरोजशाह तुगलक
    (b) मुहम्मद बिन तुगलक
    (c) इब्राहीम शाह शर्की
    (d) सिकंदर लोदी
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।

उत्तर-

  1. (a) सिद्दी इब्राहिम
  2. (c) शतपथ ब्राह्मण
  3. (c) अकबर
    अकबर ने बंगाल और बिहार को 1575-76 में अपने साम्राज्य के अधीन किया था।
  4. (b) सैयद
    तैमूर का आक्रमण तुगलक शासक नासिरूद्दीन महमूद (1394- 1412) के काल में 1398 मंे हुआ था।
  5. (a) फिरोजशाह तुगलक
    जौनपुर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने अपने चचेरे भाई जौना खां (मुहम्मद बिन तुगलक) की स्मृति में की थी।

Q 6.किसने कविराज की उपाधि धारण की ? (b) समुद्रगुप्त

(a) कुमारगुप्त (b) समुद्रगुप्त (c) स्कंदगुप्त (d) चंद्र गुप्त मौर्य

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)

Q 7.किस बादशाह के काल में मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ?

(a) हुमायूं (b) अकबर (c) जहांगीर (d) औरंगजेब

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)


पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-18



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply