पंचामृत इतिहास प्रश्न SET- 2
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कहाँ की जनता पर गोली चलाने के लिए अमेरिकन फौज बुलाई गयी, लेकिन फौज ने गोली चलाने से इंकार कर दिया ?
(a) मुंगेर
(b) चंपारण
(c) सीवान
(d) मसौढ़ी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह के प्रथम सत्याग्रही कौन थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) अनुग्रह नारायण सिंह
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) श्रीकृष्ण सिंह
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - गौतम बुद्ध को कहाँ कौंडिल्य और 5 ब्राह्मण मिले ?
(a) बोधगया
(b) वैशाली
(c) पाटलिपुत्र
(d) सारनाथ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - बिहार में किस आंदोलन में “पुलिस हमारा भाई है” नारा सुनाई देता था ?
(a) 1857 का विद्रोह
(b) बंग भंग
(c) असहयोग
(d) भारत छोड़ो
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - बिहार के किस जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ ?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) चंपारण
(d) सारण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (a) मुंगेर
- (d) श्रीकृष्ण सिंह
बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह 28 नवंबर 1940 को शुरू हुआ। इसके दूसरे सत्याग्रही अनुग्रह नारायण सिंह थे। - (a) बोधगया
- (d) भारत छोड़ो
- (c) चंपारण
Q 6.बहावी आंदोलन से प्रेरित आंदोलन कौन सा था ? (d) फरायजी (उत्तर इतिहास सेट-1 का )
(a) चंपारण
(b) असहयोग
(c) बिरसा
(d) फरायजी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट-3 में)
Q 7.महात्मा गांधी सर्वप्रथम किस वर्ष कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लिए ?
(a) 1901
(b) 1916
(c) 1919
(d) 1920
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)