पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-21
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1912 में अधिवेशन कहां हुआ था ?
(a) पूर्णिया
(b) सहरसा
(c) खगड़िया
(d) पटना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - बिहार प्रांतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) शाह मुहम्मद जुबेर
(d) श्री कृष्ण सिंह
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान छपरा जेल में जेल कैदियों ने नंगी हड़ताल किस मांग को लेकर की ?
(a) अच्छा खाना
(b) विदेशी वस्त्र की मांग
(c) स्वदेशी वस्त्र की मांग
(d) रिहाई की मांग
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह के प्रथम सत्याग्रही कौन थे ?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) श्री कृष्ण सिंह
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में किस सुधार को भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है ?
(a) हंटर कमीशन
(b) विश्वविद्यालय आयोग
(c) सैडलर आयोग
(d) चार्ल्सवुड डिस्पैच
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (d) पटना
इसकी अध्यक्षता आर एन मघोलकर ने की - (a) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
इसका स्थापना 1929 में हुआ था - (c) स्वदेशी वस्त्र की मांग राम विनोद सिंह के नेतृत्व में हुई
- (d) श्री कृष्ण सिंह
व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरूआत 17 अक्टूबर, 1940 को हुई। विनोबा भावे प्रथम सत्याग्रही तथा पंडित जवाहर लाल नहेरू दूसरे थे। बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह के प्रथम सत्याग्रही श्री कृष्ण सिंह थे। - (d) चार्ल्सवुड डिस्पैच
चार्ल्सवुड डिस्पैच के आधार पर भारत में तीन विश्वविद्यालय कलकत्ता, मुंबई और मद्रास की स्थापना 1857 में की गई।
Q 6.1947 में दिल्ली में हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ? (b) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(a) जे बी कृपलानी (b) डॉ राजेंद्र प्रसाद (c) जवाहर लाल नेहरू (d) सुभाष चंद्र बोस
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त 1942 को गिरफ्तार कर किस जेल में भेजा गया ?
(a) बक्सर (b) बांकीपुर (c) भागलपुर (d) हजारीबाग