पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-24
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- निम्नलिखत प्रांतों में से किस प्रांत के सत्याग्रहियों की संख्या महात्मा गांधी के दांडी कूच में सर्वाधिक थी ?
(a) राजस्थान
(b) दिल्ली
(c) गुजरात
(d) बिहार
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था ?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नहेरू
(c) बी आर अम्बेडकर
(d) सरदार पटेल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - भारत छोड़ो आंदोलन के समय निम्नांकित में से किसने कांग्रेस रेडियो का प्रसारण किया ?
(a) अरूणा आसफ अली
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) महात्मा गांधी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिक गुरू कौन थे ?
(a) महात्मा गांधी
(b) बिपिन चंद्र पाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) बाल गंगाधर तिलक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - अस्पृश्य समुदाय के लोगों को लक्षित कर प्रथम मासिक पत्रिका बिटाल-विध्वंसक किसके द्वारा प्रकाशित की गई थी (a) बी आर अंमबेडकर
(b) गोपाल बाबा वलंगकर
(c) महात्मा गांधी
(d) बाल गंगाधर तिलक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (c) गुजरात
महात्मा गांधी 12 मार्च, 1930 को साबरमती आश्रम से 78 सत्याग्रहियों के साथ 6 अप्रैल, 1930 दांडी पहुंचे, जिसमें गुजरात से सबसे अधिक 31 सत्याग्रही शामिल थे।
बिहार से मात्र एक गिरिवर चैधरी सत्याग्रही शामिल थे। - (c) बी आर अम्बेडकर
- (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
(उषा मेहता) - (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
(चितरंजन दास) - (b) गोपाल बाबा वलंगकर
Q 6.रामकृष्ण मिशन किसके द्वारा प्रारंभ किया गया ?(c) स्वामी विवेकानंद
(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) राजा राम मोहन राय
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.भगत सिंह का स्मारक कहां स्थित है ?
(a) अमृतसर
(b) लुधियाना
(c) पानीपत
(d) फिरोजपुर
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)