पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-25
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने कहा था “गांधी मर सकते हैं, परंतु गांधीवाद सदैव बना रहेगा ?
(a) रामगढ़,1940
(b) लाहौर,1929
(c) कराची,1931
(d) कलकत्ता,1928
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - देशेर कथा पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) सखाराम गणेश देउस्कर
(b) दीन बंधु मित्र
(c) मदनमोहन मालवीय
(d) राजेन्द्र प्रसाद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में भारत में शासन करने वाला प्रथम गैर क्षत्रिय वंश कौन था ?
(a) हर्यक
(b) नंद
(c) शिशुनाग
(d) शुंग
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में किस गुप्त शासक ने सर्वप्रथम महाराजाधिराज की उपाधि धारण की ?
(a) श्री गुप्त
(b) समुद्रगुप्त
(c) चंद्रगुप्त प्रथम
(d) चंद्रगुप्त द्वितीय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - मगध में प्रथम ब्राह्मण राज किसने स्थापित किया ?
(a) देवभूति
(b) अग्निमित्र
(c) वासुदेव
(d) पुष्यमित्र शुंग
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (c) कराची,1931
- (a) सखाराम गणेश देउस्कर
- (b) नंद
नंद वंश का संस्थापक महापद्मनंद था।
इस वंश का अंतिम शासक घनानंद था।
घनानंद सिकंदर का समकालीन था इसे चन्द्रगुप्त मौर्य ने युद्ध में पराजित कर मौर्य वंश की स्थापना की। - (c) चंद्रगुप्त प्रथम
- (d) पुष्यमित्र शुंग
Q 6.भगत सिंह का स्मारक कहां स्थित है ?(d) फिरोजपुर
(a) अमृतसर
(b) लुधियाना
(c) पानीपत
(d) कुरूक्षेत्र
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7. रविदास सभा का गठन किसने किया ?
(a) संत रविदास
(b) जगजीवन राम
(c) कर्पूरी ठाकुर
(d) भीमराव अंबेडकर
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)