पंचामृत इतिहास SET-6
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- सबसे अधिक निर्णायक युद्ध, जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को स्थापित किया ?
(a) बक्सर
(b) पलासी
(c) बांडीवास
(d) पानीपत का तीसरा युद्ध
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - फ्रांसीसी क्रांति कब प्रारंभ हुई ?
(a) 1773
(b) 1779
(c) 1785
(d) 1789
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - वेवेल योजना किस वर्ष प्रस्तुत की गई थी ?
(a) 1942
(b) 1943
(c) 1944
(d) 1946
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - चन्द्रगुप्त मौर्य को किससे मुक्ति दिलाने के कारण भारत का मुक्तिदाता कहा जाता है ?
(a) यूनानी
(b) ईरानी
(c) शक
(d) कुषाण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - प्राचीन भारत में मगध साम्राज्य के उत्थान के कारण क्या थे ?
(a) लोहे की अनेक खानें
(b) कृषि की संपन्न अवस्था
(c) हाथी की प्रचुर मात्रा
(d) योग्य और महत्वाकांक्षी शासक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (a) बक्सर
22 अक्टूबर, 1764 को अंग्रेजों ने मीर कासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा मुगल सम्राट शाहआलम द्वितीय की संयुक्त सेना को बक्सर में हराया। प्लासी के युद्ध ने अंग्रेजों को बंगाल में स्थापित किया, जबकि बक्सर के युद्ध ने अंग्रेजों को अखिल भारतीय शक्ति का रूप दिया। - (d) 1789
फ्रांस की क्रांति 1789 ई0 में लुई सोलहवां के शासनकाल में हुई। समानता,स्वतंत्रता और बंधुत्व का नारा इस क्रांति की देन है। - (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
लॉर्ड वेवल (1944-47 कार्यकाल) वायसराय वेवेल ने जून,1945 ई0 को शिमला में एक सम्मेलन बुलाया। इस सम्मेलन में मुस्लिम लीग द्वारा यह शर्त रखी गई कि वायसराय की कार्यकारिणी परिषद में नियुक्त होने वाले सभी मुस्लिम सदस्यों का चयन वह स्वयं करेगी। इसी कारण यह योजना विफल हो गई। - (a) यूनानी
मौर्य साम्राज्य के संस्थापक चन्द्रगुप्त मौर्य (320-298 ई0पू0) को यूनानियों के प्रभुत्व से मुक्ति दिलाने के कारण भारत का मुक्तिदाता कहा जाता है। - (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। (सभी कारण A से D)
Q 6.कीर्ति स्तंभ एवं विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ? (c) चित्तौड़गढ़
(a) रायगढ (b) जोधपुर (c) चित्तौड़गढ़ (d) बाड़मेर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म किस नगर में हुआ था ?
(a) कटक (b) कलकत्ता (c) मिदनापुर (d) मुर्शिदाबाद
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)