विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 10
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- पुष्प के झड़ने का नियंत्रण किस हार्मोन द्वारा किया जाता है ?
(a) आक्सिन्स
(b) जिबरेलिन्स
(c) एबसिसिक
(d) साइटोकाइनिन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - जल में रखने पर बीज किस कारण फूल जाता है ?
(a) विसरण
(b) अंतपरासरण
(c) बाह्य परासरण
(d) अधिशोषण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटाॅन, दो न्यूट्राॅन तथा दो इलेक्ट्राॅन हो, तो उस तत्व का परमाणु द्रव्यमान/द्रव्यमान संख्या क्या होगा ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निकट दृष्टिदोष (मायोपिया) को दूर करने के लिए किस लेंस का उपयोग किया जाता है ?
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) बेलनाकार
(d) बाईफोकल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - गाड़ी ड्राइवर के पास लगा दर्पण किस प्रकार का होता है ?
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) समोत्तल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (c) एबसिसिक
- (a) विसरण
- (b) 4
परमाणु में प्रोटॉन,न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन रहते हैं, अतः परमाणु द्रव्यमान = (प्रोटॉन का द्रव्यमान) + (न्यूट्रॉन का द्रव्यमान) + (इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान) (किसी पदार्थ का कुल द्रव्यमान,पदार्थ की संख्या और 1 पदार्थ के द्रव्यमान के गुणक के बराबर होता है) = (प्रोटॉनों की संख्या x 1 प्रोटॉन का द्रव्यमान) + (न्यूट्रॉनों की संख्या x 1 न्यूट्रॉन का द्रव्यमान) + (इलेक्टॉनों की संख्या x 1 इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान) चूकिं, प्रोटॉन का द्रव्यमान = न्यूट्रॉन का द्रव्यमान = 1 और इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान लगभग शून्य होता है अतः परमाणु द्रव्यमान = (प्रोटॉनों की संख्या x 1 ) + (न्यूट्रॉनों की संख्या x 1) + (इलेक्टॉनों की संख्या x 0) =(2 x 1)+(2 x 1)+(2 x 0)=4 - (b) अवतल
निकट दृष्टिदोष से ग्रसित व्यक्ति नजदीक की वस्तु को देख लेता है, परंतु दूर स्थित वस्तु को स्पष्ट नहीं देख पाता है।निकट दृष्टि दोष के कारण –
1) नेत्रगोलक लंबा हो जाता है ,अर्थात नेत्र-लेंस और रेटिना के बीच की दूरी बढ़ जाती है ।
2) नेत्र लेंस आवश्यकता से अधिक मोटा हो जाता है जिससे उसकी फोकस दूरी कम हो जाती है। - (a) उत्तल
स्कूटर,मोटरकार और बस इत्यादि में उत्तल दर्पण का उपयोग साइड मिरर और पीछे देखने के आइने के रूप में किया जाता है, क्योंकि यह दर्पण किसी वस्तु का प्रतिबिंब हमेशा सीधा, छोटा बनाती है तथा इसका विस्तृत दृष्टि क्षेत्र होता है।
Q 6.डायनेमो- (b) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
(a) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है (b) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
(c) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है (d) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलता है
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)
Q 7.निम्नलिखित में कौन अदिश राशि है –
(a) त्वरण (b) वेग (c) चाल (d) विस्थापन
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)