विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 11
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- जल भरा तालाब कम गहरा क्यों दिखता है ?
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) पूर्ण परावर्तन
(d) व्यतिकरण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - फुहारा किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(a) न्यूटन
(b) पास्कल
(c) ओम
(d) बरनौली
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - दाद की बीमारी किसके कारण होती है ?
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) कवक
(d) प्रोटोजोआ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्न में से किसमें खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है ?
(a) केंचुआ
(b) काकरोच
(c) जोंक
(d) सिल्वर फिश
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - पिक्नोमीटर का उपयोग किसको मापने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(a) घनत्व
(b) गति
(c) भार
(d) आयतन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (a) अपवर्तन
प्रकाश की किरणों के एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्श माध्यम में जाने पर दिशा परिवर्तन (अर्थात मुड़ने) की क्रिया को प्रकाश का अपवर्तन कहते हैं। - (d) बरनौली
- (c) कवक
- (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
काकरोच और सिल्वर फिश - (a) घनत्व
Q 6.निम्नलिखित में कौन अदिश राशि है ? (c) चाल
(a) त्वरण (b) वेग (c) चाल (d) विस्थापन
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)
Q 7.कोरोना किस अंग को सर्वाधिक प्रभावित करता है ?
(a) हृदय (b) किडनी (c) फेफड़ा (d) लीवर
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 10