विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 17
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है ?
(a) 20 हर्ट्ज से कम
(b) 20 हर्ट्ज से अधिक
(c) 20,000 हर्ट्ज से कम
(d) 20,000 हर्ट्ज से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में गाड़ी के हेडलाइट में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
(a) उत्तल
(b) समतल
(c) समोत्तल
(d) अवतल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - विल्सन रोग शरीर में मुख्यतः किस धातु के बढ़ जाने के कारण होता है ?
(a) लोहा
(b) तांबा
(c) मैग्नीशियम
(d) सोडियम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - काॅकरोच में कितने हृदय कोष्ठक होते है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 12
(d) 13
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - कृत्रिम वर्षा के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) सिल्वर आयोडाइड
(b) सिल्वर ब्रोमाइड
(c) सिल्वर क्लोराइड
(d) क्रोमिक ऑक्साइड
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (d) 20,000 हर्ट्ज से अधिक
पराश्रव्य शब्द उन ध्वनि तरंगों के लिए उपयोग में लाया जाता है जिसकी आवृत्ति इतनी अधिक होती है कि वह मनुष्य के कानों को सुनाई नहीं देती। इसलिए 20000 से अधिक आवृत्तिवाली ध्वनि को पराश्रव्य कहते हैं।पराश्रव्य ध्वनि का तरंगदैर्घ्य साधारणतया 4-10 सेंमी. होता है।
* 20 से 20000 हर्ट्ज तक वाली तरंग को श्रव्य तरंग कहते हैं ।
* 20 हर्ट्ज से नीचे वाली तरंग को अवश्रव्य तरंग कहते हैं। - (d) अवतल
जिस दर्पण का परावर्तक तल अन्दर की तरफ दबा हुआ होता है उसे अवतल दर्पण कहते हैं। यह दर्पण प्रकाश की किरणों का प्रसार करता है। - (b) तांबा
- (d) 13
- (a) सिल्वर आयोडाइड
Q 6.ब्लीचिंग पावडर का रासायनिक संकेत निम्नलिखित में कौन सा है ? (a) CaOCl2
(a) CaOCl2
(b) CaSO4
(c) CaCO3
(d) CaCl2
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)
Q 7.जंगरहित लोहा बनाने में मुख्यतः किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) कार्बन
(b) क्रोमियम
(c) एल्युमिनियम
(d) टिन
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 16