विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 3
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- निम्नतापी (क्रायोजेनिक) इंजन का प्रयोग निम्न में से किसमें मुख्यतः किया जाता है ?
(a) पनडुब्बी (b) रेफ्रीजरेटर (c) राॅकेट प्रौद्योगिकी (d) अतिचालकता अनुसंधान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - लोहा का शुद्ध रूप क्या है ?
(a) कच्चा लोहा (b) ढ़लवां लोहा (c) पिटवां लोहा (d) स्टील
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक होते हैं ?
(a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - हल्दी का प्रयोग सामान्यतः रंजक और प्रतिरोधी के लिए किया जाता है। यह पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है ? (a) जड़ (b) फल (c) फूल (d) तना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - किस रोग में DPT का टीका प्रभावी नहीं है ?
(a) टिटनेस (b) हूपिंग कफ (c) डिफ्थीरिया (d) पोलियो
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (c) राॅकेट प्रौद्योगिकी
क्रायोजेनिक शब्द का सर्वप्रथम उपयोग नीदरलैंड के प्रोफेसर कैमर्लिंग ओन्नस द्वारा ऑक्सीजन, नाइट्रोजन जैसी स्थायी गैसों के शीतलन द्वारा तरलीकरण हेतु किया था।
यह तकनीक -2380 डिग्री फारेनहाइट -1500 डिग्री सेंटीग्रेट से नीचे के तापमानों हेतु प्रयोग किया जाता है। - (c) पिटवां लोहा
पिटवा लोहा में कार्बन की मात्रा सबसे (0.12 – 0.25 प्रतिशत) कम रहती है। - (c) 3
प्रोटियम, ड्यूटीरियम और ट्राइटियम ।
ड्यूटीरियम के ऑक्साइड को भारी जल कहा जाता है, जिसका खोज यूरे और बाशबर्न द्वारा की गई।
इसका उपयोग न्यूट्रॉन मंदक हेतु किया जाता है।
समान परमाणु क्रमांक, लेकिन भिन्न परमाणु द्रव्यमानों के परमाणु को समस्थानिक कहते हैं। - (d) तना
- (d) पोलियो (डी0पी0टी0- डिप्थीरिया,पर्टुसिस (हूपिंग कफ या कुकुरखांसी), टेटनस)
Q 6 .सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व कौन सा है ? (d) चांदी ( पूछे गये विज्ञान सेट 2 का उत्तर )
(a) काॅपर (b) लोहा (c) एल्युमिनियम (d) चांदी
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट 4 में)
Q 7.पदार्थ की चौथी अवस्था को क्या कहा जाता है ?
(a) ठोस (b) गैस (c) द्रव (d) प्लाज्मा
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan