14 February,2023 को 9 .30 PM टेलीग्राम unchiudaan पर पूछे गए quiz का प्रश्न
February,2023 को 9 .30 PM टेलीग्राम unchiudaan पर पूछे गए quiz का प्रश्न
- 2023 में ट्राइओका समूह ( G -20 से संबंधित ) में कौन देश शामिल नहीं है ?
(A) इंडोनेशिया (B) भारत (C) ब्राजील (D) जापान - LOFAR क्या है ?
(A) तूफान का नाम (B) रेडियो ऐंटीना (C) पोर्टल (D) ऐप - 2024 में G -20 किस देश में आयोजित होगा ?
(A) इंडोनेशिया (B) भारत (C) ब्राजील (D) जापान - आंध्र प्रदेश के राज्यपाल कौन हैं ?
(A) जस्टिस एस अब्दुल नजीर (B) रमेश बैस (C) फागू चौहान (D) एल गणेशन - नाटो में सदस्य देशों की संख्या कितनी है ?
(A) 28 (B) 29 (C) 30 (D) 31 - अब्देल फतेह सिसी किस देश के राष्ट्रपति हैं ?
(A) सीरिया (B) मिस्र (C) रवांडा (D) फिजी - औरंगाबाद, महाराष्ट्र का नया नाम क्या रखा गया है ?
(A) संभाजी नगर (B) एकता नगर (C) शांति नगर (D) मोती नगर - देश का सबसे बड़ा वन्यजीव बचाव केंद्र किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
(A) बिहार (B) उत्तरप्रदेश (C) मध्य प्रदेश (D) महाराष्ट्र - सोमनाथ द्वीप कहाँ स्थित है ?
(A) अंडमान निकोबार द्वीप समूह (B) लक्षद्वीप (C) केरल (D) महाराष्ट्र - Accidental Feminism: Gender Parity and Selective Mobility Among India’s Professional Elite -पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) श्वेता एस बल्लकृष्णन (B) गजाला वहाब (C) सुचित्रा विजयन (D) रुक्मिणी एस
- (D) जापान
* इस समूह में G -20 के ठीक पहले का अध्यक्ष ( 2022- इंडोनेशिया ) वर्तमान अध्यक्ष ( 2023- भारत ) तथा अगले ( 2024 ब्राजील ) शामिल है । - (B) रेडियो ऐंटीना (विश्व का सबसे शक्तिशाली ऐंटीना जिसे नीदरलैंड में ASTRON द्वारा निर्मित किया गया है।)
- (C) ब्राजील
- (A) जस्टिस एस अब्दुल नजीर ( रमेश बैस – महाराष्ट्र, फागू चौहान- मेघालय, एल गणेशन -नागालैंड )
- (C) 30
- (B) मिस्र
- (A) संभाजी नगर
- (D) महाराष्ट्र ( नागपुर )
- (A) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
- (A) श्वेता एस बल्लकृष्णन Most Important Questions