Daily Current Affairs of 09 Jul 2020 – Set no. 516: Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page.
09 July 2020 के दैनिक करंट अफेयर्स – सेट नं. 516.
Daily Current Affairs of 09 July 2020 in Hindi Set No.516
यह 09 jul 2020 का दैनिक करंट अफेयर्स है। यदि आप दैनिक करंट अफेयर्स चाहते हैं, तो UnchiUdaan के नोटिफिकेशन को चालू करें, ताकि जब आप नया करंट अफेयर पोस्ट करें तो आपको हर बार सूचित किया जा सके।
1.”एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डेटा सेंटर कहां बना ? मुंबई (इस डेटा सेंटर का नाम योट्टा NMI है इसमें 7200 रैक होंगे और 50 मेगावाट बिजली के साथ 48 घंटे का बैकअप बना रहेगा !
2.सुचना जोखिम सूचकांक 2020 में भारत का कौन सा स्थान है ? 31 (191 देशों की सूची में भारत को 5.4 स्कोर के साथ 31 स्थान मिला है )
3.सुचना जोखिम सूचकांक 2020 में शीर्ष स्थान पर कौन देश है ? सोमालिया
4.इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी (IFSCA ) के पहले चेयरमैन कौन नियुक्त किये गए ? इंद्रजीत श्रीनिवास (ये तीन साल के लिए IFSCAके चेयरमैन नियुक्त हुए हैं ! 27 अप्रैल 2020 को वित्त मंत्रालय द्वारा IFSCA की स्थापना की गयी है ! इसका मुख्यालय गुजरात के गांधीनगर में है
5.इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग 2020 में 52 KG वर्ग में कौन पुरुष खिलाड़ी शीर्ष स्थान पर रहे ?अमित पंघाल ( ये इकलौते भारतीय मुक्केबाज हैं जिन्हें वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है )
6.इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग 2020 में 48 KG वर्ग में कौन सी भारतीय महिला मुक्केबाज दूसरे स्थान पर रही ? मंजू रानी
7.इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग 2020 में 51 KG वर्ग में कौन भारतीय महिला मुक्केबाज तीसरे स्थान पर रही ? एम सी मैरीकॉम ( एम सी मैरीकॉम 6 बार विश्व चैंपियन बनी हैं )
8.नेपाल में भारत द्वारा निर्मित संस्कृत विद्यालय का क्या नाम है जिसका हाल में ही उद्घाटन हुआ है ? श्री सप्त माई गुरुकुल संस्कृत विद्यालय, इलाम (इसका निर्माण नेपाल के इलाम जिला में भारत द्वारा 1.94 करोड़ की आर्थिक मदद से हुआ है ! )
9.कोविड 19 के आण्विक निदान जांच को स्वचालित तरीके से पूरा करने के लिए भारत का पहला मशीन “कॉम्पेक्ट एक्सएल” किस कंपनी ने लांच किया ? माइलैब डिस्कवरी सॉलूशन्स,पुणे
10.भारत की सबसे बड़ी तितली का नाम क्या है ? गोल्डन बर्डविंग (पंख फैलाने पर इस तितली की लम्बाई 19.4 सेंटीमीटर हो जाती है )
Daily Current Affairs of 09 Jul 2020 in English – Set no. 516
This is Daily Current Affairs of 09 Jul 2020. If you want daily current affairs, turn on the notification of UnchiUdaan so that you get notified every time when a new Current Affair is posted.
1.”Asia’s biggest and the world’s second largest data center where has been built ? Mumbai (The data center name is Yotta NMI) It will have 7200 racks and a 48-hour backup with 50 MW of power.
2.What is India’s position in the Information Risk Index 2020 ? 31 (India’s ranked 31 in the list of 191 countries with a score of 5.4).
3.Which country topped the Information Risk Index 2020 ? Somalia.
4.Who has been appointed the first chairman of the International Financial Service Center Authority (IFSCA)? Indrajit Srinivas (He has been appointed Chairman of IFSCA for three years! IFSCA has been set up by the Ministry of Finance on 27 April 2020! It’s headquartered in Gandhinagar, Gujarat.
5.Which male players topped the 52 KG category in the World Ranking 2020 released by the International Boxing Association? Amit Panghal (he is the only Indian boxer to have topped the world ranking).
6.Which Indian female boxer came second in the 48 KG category in the World Ranking 2020 released by the International Boxing Association? Manju Rani
7.Which Indian female boxer stood third in the 51 KG category in the World Ranking 2020 released by the International Boxing Association? MC Mary Kom (MC Mary Kom 6 times world champion)
8.What is the name of a Sanskrit school built by India in Nepal which was inaugurated recently? Shri Sapt Mai Gurukul Sanskrit Vidyalaya, Elam (It has been built in India in Nepal’s Elam district with a financial support of 1.94 crores!)
9. Which company launched India’s first machine “Compact XL” to automatically carry out molecular diagnostic testing of Covid 19 ? Mylab Discovery Solutions, Pune
10.What is the name of India’s largest butterfly ? Golden birdwing (the length of this butterfly becomes 19.4 cm by spreading wings)
Daily Current Affairs on Facebook Page
Follow Unchiudaan Facebook Page to get Daily Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow Unchiudaan.in website to send you Notification so that you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.
Also share these Helpful Daily Current Affairs of 08 Jul 2020 with your Friends and help them Score good Marks in their Competitive Exams.
रोजाना सुबह 07:00 बजे दैनिक करंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Unchiudaan Facebook Page को follow करें। Unchiudaan.in वेबसाइट को आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट Notification प्राप्त कर सकें।
अपने दोस्तों के साथ इन उपयोगी दैनिक करंट अफेयर्स को भी साझा करें और उन्हें अपने प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स स्कोर करने में मदद करें।