Current Affairs : Dus ka Dum/Set-4
Current Affairs : Dus ka Dum Set 4 is a collection of ten very important questions. These questions are important for various State Administrative Service, State Police Service, State Finance Service,State Education Service,State Account Service, State Secretariat Service and other Services
Latest Current Affairs : Dus Ka Dum-Set-4
(Most Important Questions)
- देश में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल किस राज्य में शुरू हुआ ?
(A) मध्यप्रदेश (B) बिहार C) कर्नाटक (D) ओडिशा
2. देश की पहली कॉन्टैक्टलेस कार पार्किंग सेवा की शुरुआत किस एयरपोर्ट पर की गयी ?
(A) पटना (B) दिल्ली (C) हैदराबाद (D) मुंबई
3. वैश्विक प्रेस सूचकांक 2020 में भारत का स्थान कितना है ?
(A) 139 (B) 140 (C) 141 (D) 142
4. विश्व पुस्तक राजधानी 2020 किस शहर को घोषित किया गया है ?
(A) पेरिस (B) दिल्ली (C) बीजिंग (D) कुआलालम्पुर
5.राष्ट्रमंडल का 54 वां सदस्य कौन है ?
(A) मालदीव (B) बंग्लादेश (C) तुवालू (D) फिजी
6. भारत का पहला ई-कचरा क्लीनिक किस शहर में खोला गया ?
(A) पटना (B) दिल्ली (C) भोपाल (D) जबलपुर
7.रवीश कुमार किस देश में राजदूत हैं ?
(A) फिनलैंड (B) आइसलैंड (C) स्वीडन (D) तुर्की
8.दुनिया में कच्चे तेल की सबसे बड़ी भण्डारण क्षमता किस देश के पास है ?
(A) भारत (B) रूस (C) फ्रांस (D) अमेरिका
9.पेट्रोलियम उत्पादों पर कोविड-19 उपकर लगाने वाला देश का पहला राज्य कौन है ?
(A) नागालैंड (B) उत्तरप्रदेश (C) मध्यप्रदेश (D) राजस्थान
10.देश के हर परिवार के पास अपनी छत होगी, किस वर्ष तक पाने का लक्ष्य है ?
(A) 2022 (B) 2030 (C) 2025 (D) 2024
1-(B) बिहार (AIIMS,PATNA) 6- (C) भोपाल
2-(C) हैदराबाद 7-(A) फिनलैंड
3-(D) 142 8-(D) अमेरिका
4- (D) कुआलालम्पुर 9-(A) नागालैंड
5-(A) मालदीव 10-(A) 2022
International Tiger Day 29 July 2020
Current Affairs on Facebook Page
Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow unchiudaan.in website to send you Notification so that you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.
Also share these Helpful Current Affairs of 02 August 2020 with your Friends and help them Score good Marks in their Competitive Exams.
रोजाना सुबह 07:00 बजे करंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Unchiudaan Facebook Page को follow करें। Unchiudaan.in वेबसाइट को आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट Notification प्राप्त कर सकें।