Unchiudaan : CGHS/Set-06
Unchiudaan : CGHS/Set-06 This set of CGHS related to Current Affairs ,Geography, HIstory and General Science only.
Unchiudaan : CGHS/Set-06/ यह सेट करेंट अफेयर्स , भूगोल , इतिहास और विज्ञान से सबंधित facebook पेज unchiudaan01 पर जुलाई 2020 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है !
840.दुनिया की सबसे ऊँची रेल लाइन किस देश में बिछाई जा रही है ? भारत
841.किस मुगल शासक को जिंदापीर कहा जाता था ? औरंगजेब
842.अगर वायुमंडल नहीं होता, तो दिन की लम्बाई (कम/ अधिक ) होती ? कम
843.अमेजन नदी किस महाद्वीप से होकर गुजरती है ? दक्षिणी अमेरिका
844.समुद्रगुप्त के इलाहाबाद प्रशस्ति का लेखक कौन था ? हरिषेण
845.हाल ही में किस देश द्वारा सैन्य उपग्रह “नूर” को लांच किया गया है ? ईरान
846.शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 कब से लागू हुआ ? 1अप्रैल, 2010 .
847.भारत का पहला 3 डी तारामंडल कौन है ? स्वामी विवेकानंद तारामंडल,मैंगलोर 848.भारत की स्वतंत्रता अधिनियम,1947 के पारित होते ही भारत तुरंत (डोमिनियन/गणतांत्रिक)राज्य बन गया ? डोमिनियन
849.बिजली लाइनों का निरीक्षण करने के लिए ड्रोन उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य कौन है ? महाराष्ट्र
850.हाल ही में किस देश द्वारा पहला मार्स मिशन होप प्रोब लांच किया गया है ? संयुक्त अरब अमीरात
851.भारत का पहला धूम्ररहित (Smokeless ) नगर कौन है ? चंडीगढ़
852. किस आंदोलन में (नमक सत्याग्रह /भारत छोड़ो आंदोलन )महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक रही ? नमक सत्याग्रह
853. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौन है ? लेह
854.राष्ट्रपति द्वारा राजयसभा में कितने व्यक्ति मनोनीत किये जाते हैं ? बारह
855.भारत में साइलेंट वैली प्रोजेक्ट किस राज्य में है ? केरल
856. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ? लार्ड केनिंग
857. हाल ही में राज्य /केंद्र शासित प्रदेश में गोधन न्याय योजना शुरू किया गया ? छत्तीसगढ़
858. भारत की पहली स्वर्ण रिफाइनरी “शिरपुर” किस राज्य में स्थित है ? महाराष्ट्र .
859. विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय कहां है ? जेनेवा
860. पेट्रोलियम पदार्थों पर कोविड-19 उपकर लगाने वाला देश का पहला राज्य कौन है ? नागालैंड.
Daily Current Affairs 04 September 2020 Hindi & English
Current Affairs
Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow Unchiudaan.in website to send you Notification so that you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.
Also share these Helpful Bihar Current Affairs and Daily Current Affairs of 2020 with your Friends and help them Score good Marks in their Competitive Exams.
रोजाना सुबह 07:00 बजे दैनिक करंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Unchiudaan Facebook Page को follow करें। Unchiudaan.in वेबसाइट को आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट Notification प्राप्त कर सकें।
अपने दोस्तों के साथ इन उपयोगी Daily Current affairs and Bihar Current Affairs को भी साझा करें और उन्हें अपने प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स स्कोर करने में मदद करें।