Nobel Prize 2020 Economics
नोबेल पुरस्कार 2020
Nobel Prize 2020-Economics
नोबेल पुरस्कार की स्थापना स्वीडेन के डायनामाइट के आविष्कारक वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल द्वारा 1901 में किया गया शुरुआत में नोबेल पुरस्कार पांच क्षेत्रों जैसे चिकित्सा ,रसायन विज्ञान , भौतिक विज्ञान ,साहित्य और शान्ति के क्षेत्र में दिया जाता था ! 1969 से अर्थशास्त्र क्षेत्र में भी यह पुरस्कार दिया जाने लगा !
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- अर्थशास्त्र क्षेत्र में साल 2020 का नोबेल पुरस्कार दो अमेरिकन अर्थशास्त्री रॉबर्ट बी विल्सन और पॉल आर मिलग्रोम को संयुक्त रूप से दिया गया
- इन्हें यह अवार्ड ‘नीलामी सिद्धांत में सुधार और नए नीलामी प्रारूपों के आविष्कार के लिये दिया गया
- अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिए जाने वाले इस पुरस्कार को तकनीकी रूप से ‘स्वीरिजेज रिक्सबैंक प्राइज’ कहा जाता है ! अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार देने की शुरुआत 1969 से की गयी जबकि बांकी पांचो क्षेत्र में नोबेल की शुरुआत 1901 से हुई थी
- 1969 में रगनार फ्रिस्क और जॉन टिनबर्गेन को अर्थशास्त्र क्षेत्र में ‘आर्थिक प्रक्रियाओं के विश्लेषण के लिए गतिशील मॉडल को विकसित और लागू’ करने के लिए पहला नोबेल पुरस्कार दिया गया
- पहले एशियाई/भारतीय व्यक्ति प्रोफेसर अमर्त्य सेन को 1998 में ‘लोक कल्याणकारी अर्थशास्त्र की अवधारणा का प्रतिपादन’ के लिए यह अवार्ड दिया गया
- भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार ‘वैश्विक गरीबी कम करने की दिशा में किए गए प्रयासों’ के लिए दिया गया
- अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार अभी तक मात्र दो महिलाओं को मिला है -2009 में इलिनौर ओस्ट्राम (अमेरिका) को ‘सामान्य लोगों के लिए आर्थिक प्रशासन के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए’ और 2019 में एस्थर डुफ्लो (फ्रांसीसी-अमेरिका) को ‘वैश्विक गरीबी कम करने की दिशा में किए गए प्रयासों’ के लिए दिया गया
- अर्थशास्त्र के क्षेत्र में सबसे कम उम्र के एस्थर डुफ्लो को 2019 में 46 साल की उम्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया
- अर्थशास्त्र के क्षेत्र में सबसे उम्रदराज व्यक्ति लियोनिद हर्विकेज़ (अमेरिका) को 2007 में 90 साल की उम्र में ‘तंत्र (Mechanism)डिजाइन सिद्धांत की नींव रखने’ के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया
Nobel Prize 2020 Medicine at a glance
Nobel Prize 2020 Physics at a glance
Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow unchiudaan.in website to send you Notification so that you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.
Also share these Helpful Current Affairs of September 2020 with your Friends and help them Score good Marks in their Competitive Exams.
रोजाना सुबह 07:00 बजे करंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Unchiudaan Facebook Page को follow करें। Unchiudaan.in वेबसाइट को आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट Notification प्राप्त कर सकें।