Daily Current Affairs 21 March, 2021 Hindi
Daily Current Affairs
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
21 March, 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी
Daily Current Affairs 21 March, 2021 Hindi
- 1. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश में पहली बार कहाँ चावल भण्डारण के लिए साइलोज (स्टील के बड़े भंडारण टैंक) का निर्माण किया जा रहा ? बिहार
- भंडारण में खाद्यान्नों की बर्बादी को रोकने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश में पहली बार चावल भंडारण के लिए बिहार के कैमूर के मोहनियां और बक्सर के इटाढ़ी 65.28 करोड़ की लागत से साइलोज का निर्माण हो रहा है ।
- गेहूं के भंडारण के लिए साइलेज का इस्तेमाल देश में पहले से हो रहा है, मगर चावल के लिए पहली बार बिहार में साइलेज का निर्माण किया जा रहा है ।
2.राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? एम ए गणपति
* राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक एसएस देसवाल का कार्यकाल ख़त्म होने के बाद उनकी जगह एम ए गणपति लिए । देश में आतंकवाद की चुनौती का सामना करने के लिए वर्ष 1984 में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की स्थापना की गई । इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है ।
3.केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? कुलदीप सिंह
* केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी का कार्यकाल ख़त्म होने के बाद उनकी जगह कुलदीप सिंह लिए ।
4.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में कौन देश शामिल हुआ ? इटली
* अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हॉलैंड ने 2015 में पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन के दौरान संयुक्त रूप से शुरू किया था। इस गठबंधन का उद्देश्य पेरिस जलवायु समझौते को अमल में लाने के लिए काम करना है। इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है ।
5.किसके द्वारा ग्रामीण भारत में महिलाओं की आजीविका का जश्न मनाने के लिए “साही दिशा”अभियान शुरू किया गया ? UNDP
* इस अभियान का उद्देश्य उन मुद्दों को उजागर करना है जो ग्रामीण महिलाओं को नौकरी, आजीविका तक पहुंचने और आत्मनिर्भर बनने के लिए उद्यमों को स्थापित करने के अवसर को प्रभावित करते हैं ।
* इसके लिए दिशा पहल IKEA फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के बीच पांच साल का सहयोग है । इस पहल से भारत के पाँच राज्यों में रहने वाली महिलाओं को लाभ हुआ – हरियाणा,दिल्ली,महाराष्ट्र,कर्नाटक और तेलंगाना
6.भारत और बहरीन नौसेना के बीच ऑपरेशन संकल्प के लिए हाल ही में PASSEX अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया ? फारस की खाड़ी
* इस ऑपरेशन के तहत, भारतीय नौसेना के युद्धपोतों को फारस की खाड़ी, ओमान की खाड़ी और होर्मुज-जलडमरूमध्य से गुजरने वाले भारतीय जहाजों को सुरक्षित बाहर निकालने की जिम्मेदारी दी गई है।
भारत की तरफ से आईएनएस तलवार’ युद्धपोत अभ्यास में शामिल हुआ , जबकि रॉयल बहरीन नौसेना बल का प्रतिनिधित्व कार्वेट ‘अल मुहर्रक’ ने किया।
7.केंद्र सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 रुपये में सबसे सस्ते एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई? ग्राम उजाला
* इसके तहत 10 रुपए में नए एलईडी बल्ब तीन साल की वारंटी के साथ दिए जाएंगे . बदले में, उपभोक्ता को पुराने फिलामेंट बल्ब जमा करना होगा। यह बिजली की खपत और खर्चों को कम करेगा, साथ ही पर्यावरण के अनुकूल एलईडी बल्बों के बढ़ते उपयोग से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकेगा।
* योजना का पहला चरण देश के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पांच जिलों में शुरू किया गया है – इनमें आरा (बिहार), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), नागपुर (महाराष्ट्र), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), और पश्चिमी गुजरात के गाँव शामिल हैं।
8.कुपोषण से निपटने के लिए, किस राज्य सरकार ने “समर प्रोजेक्ट” के तहत “1000-दिवसीय अभियान” शुरू किया? झारखंड
*राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण के अनुसार, देश भर में सबसे अधिक झारखण्ड राज्य के 42.9% बच्चे कुपोषित हैं, झारखंड के 69% बच्चे और 65% महिलाएं एनीमिया से प्रभावित हैं, इस समस्या को दूर करने के लिए यह परियोजना शुरू की गई है।
* इसका उद्देश्य पर्याप्त और पौष्टिक भोजन प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि करना है। इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान मातृ-शिशु मृत्यु और मातृ एवं बाल स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को कम करना भी है ।
9.Battle Ready For 21st Century पुस्तक के लेखक कौन हैं ? अरुण प्रकाश
10.किस देश के रक्षा मंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए? अमेरिका
Daily Current Affairs 20 March, 2021 Hindi & English
Daily Current Affairs 19 March, 2021 Hindi & English
Unchiudaan : CGHS/ Set No.-01 से 40 Questions No.740 से लेकर
1305 तक/ Unchiudaan: Dus Ka Dum Set No. 01 से लेकर 53 Multiple Choice Objective Questions No. 530 / Bihar Current affairs Total Set 19/Bihar Economy Survey 2019-20/ Energry Sector/Rural Development /Urban Development/Child/Human Development/ Bihar: Big Bang Set No. 1/ www.unchiudaan.in पर उपलब्ध है !
Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow unchiudaan.in website to send you Notification so that, you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.
And ,also share these Helpful Current Affairs of November 2020 with your Friends because it help them Score good Marks for their Competitive Exams.