Daily Current Affairs 22 March, 2021 Hindi
Daily Current Affairs
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
22 March, 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी
Daily Current Affairs 22 March, 2021 Hindi
- .ISSF विश्व कप 2021 नई दिल्ली में आयोजित महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता ? यशस्विनी सिंह देसवाल
* दुनिया के नंबर वन निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता।
* सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते । - भारतीय मुक्केबाज विजेंद्र का अजेय रिकॉर्ड तोड़नेवाला पहला मुक्केबाज कौन बना ? अर्तिश लोपसान,रूस
* विजेंदर सिंह को ‘मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो’ जहाज पर रूस के अर्तिश लोपसान के हाथों ‘बैटल आफ शिप’ मुकाबले में शिकस्त खानी पड़ी। - ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस मानकों को पूरा करनेवाले कितने राज्य अपने GSDP का 0.25% अतिरिक्त कर ले पाएंगे ? 20
* कारोबार में सुगमता’ सुधारों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले राज्यों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
पांच और राज्यों जैसे – अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, मेघालय और त्रिपुरा ने व्यय विभाग,भारत सरकार द्वारा निर्धारित ’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सुधारों को पूरा किया है । - वर्ल्ड फारेस्ट दिवस कब मनाया जाता है ? 21 मार्च
* 2021 का थीम- फारेस्ट रिस्टोरेसन : ए पाथ टू रिकवरी एंड वेल बीइंग
* फारेस्ट सर्वे ऑफ़ इंडिया 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल वनावरण क्षेत्र 7,12,249 वर्ग किमी जो कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 21.67% वन है ।
* मध्यप्रदेश 77,482 वर्ग किलोमीटर के साथ सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला राज्य है ।
* सर्वाधिक वनावरण 85.41% प्रतिशत वाला राज्य मिज़ोरम है ।
* वन क्षेत्रफल में 1,025 वर्ग किमी. वृद्धि वाला शीर्ष राज्य कर्नाटक है। - 231 रनों के साथ T-20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादे रन बनानेवाले खिलाड़ी कौन बने ? विराट कोहली
* इससे पहले यह 224 रनों का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था। - SEBI के किस पूर्व चेयरमैन का निधन हाल ही में हुआ ? जी वी रामाकृष्णा
* वर्तमान में SEBI के चेयरमैन अजय त्यागी हैं।
* SEBI की स्थापना 1988 में हुई थी पर वैधानिक अधिकार इसे 1992 में मिला।
* इसका मुख्यालय मुंबई में है। - हीरो मोटर्स कंपनी ने अपना वैश्विक मुख्यालय कहाँ स्थापित किया ? लन्दन
- किस राज्य को हाल ही में वन धन विकास योजना के लिए मॉडल राज्य घोषित किया गया ? मणिपुर
* वन धन विकास योजना राज्य में रहने वाले स्थानीय आदिवासियों के लिए रोजगार का प्रमुख स्रोत सिद्ध हुई है। - सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध होनेवाली पहली भारतीय गेमिंग कंपनी कौन है ? नज़ारा टेक्नोलॉजी लिमिटेड
- Full Spectrum: India’s Wars, 1972-2020 पुस्तक के लेखक कौन हैं ? अर्जुन सुब्रह्मण्यम
Daily Current Affairs 21 March, 2021 Hindi
Daily Current Affairs 21 March, 2021 English