unchiudaan : CGHS/Set-62
unchiudaan : CGHS/Set-62
This set of CGHS related to C- Current Affairs , G-Geography, H- HIstory and S- General Science only.
Unchiudaan : CGHS/Set-62/ यह सेट करेंट अफेयर्स , भूगोल , इतिहास और विज्ञान से सबंधित facebook पेज unchiudaan01 पर February 2021 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है यह प्रश्न सभी परिक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग , पटना /उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ( इलाहाबाद ) /झारखण्ड लोक सेवा आयोग, रांची एवं अन्य आयोगों और एसएससी ,रेलवे ,बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है —-
1511.द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स 2020 में भारत का क्या स्थान है ? (52/53/ 54/ 56 ) 53
1512.विष्णु के अवतारों में सर्वाधिक लोकप्रिय था ? (मत्स्य/ वामन /नृसिंह/ वराह ) वराह
1513. एशियन क्रिकेट काउंसिल के सबसे युवा और 7 वें भारतीय अध्यक्ष कौन बने ? (अरुण धूमल /नजमुल हसन /शहरयार खान /जय शाह ) जय शाह
1514.जब तक हमारे शरीर में खून की एक भी बूंद रहेगी, हम अंग्रेजों से बगावत और उनका विरोध करते रहेगें यह किस का कथन है ? (सरदार भगत सिंह/ वीर कुंवर सिंह /पीर अली खान/ लाला लाजपत राय ) पीर अली खान
1515. अन्तराष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्यालय किस राज्य में स्थित है ?( हरियाणा/ उत्तर प्रदेश/ बिहार /झारखंड ) हरियाणा
1516. PRAYAS योजना किस के उत्पादन से संबंधित है ?( सौर ऊर्जा/ स्टील /सीमेंट /पेट्रोलियम ) सौर ऊर्जा
1517. ब्लूमबर्ग द्वारा जारी इनोवेशन इंडेक्स 2021 में 60 देशों की सूची में शीर्ष स्थान किस देश का है ? (जर्मनी/ दक्षिण कोरिया/ सिंगापूर/ स्विटजरलैंड ) दक्षिण कोरिया
1518.1194 के चंदावर के युद्घ में मुहम्मद गोरी ने किसे पराजित किया ? (कुमारपाल/ जयचंद/ गोविंद राज /भीम द्वितीय ) जयचंद
1519. मध्यकालीन भारत की प्रथम शासिका कौन थी ?( रजिया सुल्तान/ चांदबीबी/ दुर्गावती /नूरजहाँ ) रजिया सुल्तान
1520.पायरोमीटर किस के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?( वायुमंडलीय दाब/ आर्द्रता/ उच्च ताप /घनत्व ) उच्च तापमान