unchiudaan : CGHS/Set-66
unchiudaan : CGHS/Set-66
This set of CGHS related to C- Current Affairs , G-Geography, H- HIstory and S- General Science only.
Unchiudaan : CGHS/Set-66/ यह सेट करेंट अफेयर्स , भूगोल , इतिहास और विज्ञान से सबंधित facebook पेज unchiudaan01 पर February 2021 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है यह प्रश्न सभी परिक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग , पटना /उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ( इलाहाबाद ) /झारखण्ड लोक सेवा आयोग, रांची एवं अन्य आयोगों और एसएससी ,रेलवे ,बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है —-
1551.पांच बार टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैच में सेंचुरी और पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी कौन हैं ? (गैरी सोबर्स / शाकिब अल हसन / इयान बॉथम / जैक कैलिस ) इयान बॉथम
1552.नियाग्रा जलप्रपात, ईरी और किस झील के बीच स्थित है ? (सुपीरियर/ मिशिगन/ ओन्टारियो /ह्यूरन ) ओन्टारियो
1553.निम्नलिखित में सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना किसने किया ? (इल्तुतमिश /बलबन /अलाउद्दीन खिलजी /फिरोजशाह तुगलक ) फिरोजशाह तुगलक
1554.निम्नलिखित में सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ? (इल्तुतमिश /बलबन /अलाउद्दीन खिलजी/ फिरोजशाह तुगलक) फिरोज शाह तुगलक
1555. केंद्रीय बजट 2021-22 में कोरोना वैक्सीन के लिए कितने हजार करोड़ रुपये आवंटित किया गया है ? (15,20,25,35 ) 35
1556. चेहरे पर मास्क पहनने की अनिवार्यता के लिए देश के किस राज्य ने सर्वप्रथम कानून बनाया ?( बिहार /झारखंड/ राजस्थान /महाराष्ट्र ) राजस्थान
1557.अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? ( अजय माथुर / संजय माथुर /राकेश अस्थाना / सैयद अकबरुद्दीन ) अजय माथुर
1558. विप्लव कुमार देव किस राज्य के मुख्यमंत्री हैं? ( सिक्किम / त्रिपुरा /मेघालय / नागालैंड ) त्रिपुरा
1559. केंद्रीय बजट 2021-22 में मित्र नामक योजना किस उघोग से संबंधित है ? (वस्त्र , स्टील, सीमेंट ,लोहा) वस्त्र
1560. IPL नीलामी 2021 में सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी कौन बने ? (उत्कर्ष सिंह /युधवीर चरको / कुलदीप यादव / कृष्णप्पा गौतम ) कृष्णप्पा गौतम