Bihar Current Affairs April 2021 Set No.48
This set of Bihar Current Affairs Contains Questions related to Bihar only. In this Set we are going to talk about the march month current affairs Bihar.
Bihar Current Affairs 2021: बिहार करेंट अफेयर्स के इस सेट में केवल बिहार से संबंधित प्रश्न हैं। इस सेट में मार्च महीने के करेंट अफेयर्स पर बात करने जा रहे हैं जो केवल बिहार से संबंधित है।
- हाल ही में बिहार के सात जिले द्वारा 50 क्विंटल प्रति एकड़ मक्का उत्पादन कर किस देश के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया ? अमेरिका
* बिहार के इन सात जिले – पूर्णिया,कटिहार,मधेपुरा,सहरसा,खगड़िया, भागलपुर और समस्तीपुर द्वारा 50 क्विंटल प्रति एकड़ मक्का उत्पादन कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया ।
* इससे पूर्व विश्व में सबसे ज्यादे 48 क्विंटल प्रति एकड़ मक्का उत्पादन का रिकॉर्ड अमेरिका के नाम था ।
* मक्का उत्पादन में देश में पहला स्थान तामिलनाडु का है और दूसरा स्थान बिहार का है । - उत्तर भारत का पहला बायो डीजल रिफायनरी कहाँ शुरू किया गया ? पटना
* बायोडीजल जैविक स्रोतों से प्राप्त डीजल के जैसा ही गैर-परम्परागत ईंधन है। यह नवीनीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से बनाया जाता है। बायोडिजल जिस प्रक्रिया द्वारा निर्मित किया जाता है उसे ट्रांस-इस्टीकरण कहा जाता है।
* भारत का पहला बायोडीजल संयंत्र आस्ट्रेलिया के सहयोग से काकीनाड़ा सेज,आंध्र प्रदेश में स्थापित किया गया है । - केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी राष्ट्रीय जलवायु जोखिम आकलन रिपोर्ट 2021 में बिहार के साथ-साथ किस पड़ोसी राज्य को जलवायु परिवर्तन की दृष्टि से संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है ? झारखण्ड और पश्चिम बंगाल
* इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के आठ राज्यों – बिहार, झारखंड,पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, असम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश पर जलवायु जोखिम का सर्वाधिक खतरा है । - 24 अप्रैल 2021 को बिहार में ड्रोन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि सर्वे कर मैपिंग के लिए केंद्र सरकार द्वारा कौन सी योजना लांच की गयी ? स्वामित्व योजना
* यह योजना केंद्र द्वारा साल 2020 में आंध्र प्रदेश,कर्नाटक,हरियाणा,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शुरू किया गया था । - बिहार के किस जिला में खुल रहे खादी मॉल का थीम बुद्धिज्म पर फोकस है ? गया
* पूर्णिया में खुल रहे खादी मॉल का थीम गांधीज्म पर फोकस है । - पटना में पराली और भूसी से इको फ्रेंडली कोविड अस्पताल का निर्माण किसके द्वारा किया गया ? श्रीति पांडेय
* मशहूर अमेरिकी बिजनेस पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने युवा वैज्ञानिक श्रीति पांडेय को 2021 में एशिया के सर्वश्रेष्ठ 30 युवा वैज्ञानिकों में शामिल किया है। - सीबीआई के किस पूर्व डायरेक्टर का निधन हाल ही में हो गया ? रंजीत सिन्हा (सिवान निवासी)
- 72 घंटे के लिए शिक्षा मंत्री बननेवाले किस व्यक्ति का निधन हाल ही में हो गया ? मेवालाल चौधरी
- बिहार विधान परिषद के किस पूर्व सभापति और महान शिक्षाविद का निधन हाल ही में हो गया ? प्रोफेसर अरुण कुमार
- वीर कुंवर सिंह जयंती कब मनाया जाता है ? 23 अप्रैल
Bihar Current Affairs April 2021 Set No.47
Bihar Current Affairs April 2021 Set No.46