unchiudaan : CGHS/Set-73 / March 21
unchiudaan : CGHS/Set-73 /March 21
This set of CGHS related to C- Current Affairs , G-Geography, H- HIstory and S- General Science only.
Unchiudaan : CGHS/Set-73/ यह सेट करेंट अफेयर्स , भूगोल , इतिहास और विज्ञान से सबंधित facebook पेज unchiudaan01 पर March 21 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है यह प्रश्न सभी परिक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग , पटना /उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ( इलाहाबाद ) /झारखण्ड लोक सेवा आयोग, रांची एवं अन्य आयोगों और एसएससी ,रेलवे ,बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है —-
1621.किस राज्य सरकार द्वारा कोविड वॉरियर मेमोरियल स्थापित किया जायेगा ? ( ओडिशा / महाराष्ट्र / उत्तर प्रदेश आंध्रप्रदेश )
1622.किस राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में बुनियादी ढाँचे में सुधार के लिए “फगदबा योजना” की शुरुआत की ? ( मिजोरम / नागालैंड / मेघालय / मणिपुर )
1623.लोकतंत्र सूचकांक 2020 में भारत को क्या स्थान मिला ? ( 53/ 51/ 47/ 36)
1624.प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु अभ्युदय योजना की शुरुआत किस राज्य सरकार द्वारा किया गया ?(उत्तर प्रदेश/ मध्य प्रदेश/राजस्थान /बिहार)
1625. निम्नलिखित में कौन सा नगर 1857 में विद्रोह का केंद्र नहीं था ? (अयोध्या /आगरा /दिल्ली /कानपुर)
1626. छोटानागपुर पठार की उच्चतम चोटी कौन है ? (पारसनाथ /गुरूशिखर/ अनाइमुडि /दोदाबेटा)
1627. मानव ह्रदय में कितने कक्ष होते हैं ? (2, 3 ,4 ,5 )
1628. सनसाइन विटामिन किस विटामिन को कहा जाता है ? (A /B /C/ D )
1629.अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2021 में भारत का क्या स्थान है ? ( 53/ 50/ 40/ 36 )
1630.देश में कौन सी मृदा सबसे अधिक क्षेत्र में पायी जाती है ? (लाल /काली/ लैटेराइट /जलोढ )
1621.ओडिशा 1622. मणिपुर 1623.53 1624.उत्तर प्रदेश 1625. आगरा
1626.पारसनाथ 1627. 4 1628. D 1629 40 1630.जलोढ
unchiudaan : CGHS/Set-72/ March 21
unchiudaan : CGHS/Set-71/ March 21