Daily Current Affairs 15 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 15 May, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 15 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 15 May, 2021 in Hindi
- ग्रीन ऑस्कर कहा जाने वाला व्हिटली अवार्ड 2021 जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ? नुक्लू फोम, नागालैंड
* नागालैंड में जैव विविधता शांति गलियारे की स्थापना के उनके प्रयासों के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया । ये दुनिया भर के सात संरक्षणवादियों में से एक हैं और इन्हें नागालैंड के ‘अमूर फाल्कन’ के रूप में जाना जाता है। - फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया के 10अमीर एथलीट सूची में कौन दुनिया के सबसे ज्यादे कमाई करनेवाले एथलीट बने ? कोनोर मैकग्रेनर,आयरलैंड
* ये मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर हैं और ये पिछले साल 16 नंबर से इस वर्ष शीर्ष स्थान पर आ गए। - फॉर्च्यून द्वारा जारी नवीनतम सूची के अनुसार विश्व के 50 महानतम नेता में शीर्ष पर कौन हैं ? जैसिंडा अर्डर्न,न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री
* इस सूची में शीर्ष दस नामों में सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला एक मात्र भारतीय हैं । - बजट एयरलाइंस GoAir का नाम बदलकर नया ब्रांड नाम क्या रखा ? GoFirst
- जमशेदपुर की डॉ प्रिया रानी को किस देश का स्टेम एम्बेसडर बनाया गया ? ऑस्ट्रेलिया
- शमसान कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वॉरियर किस राज्य द्वारा घोषित किया गया ? गुजरात
- माउन्ट पुमोरी को फतह करनेवाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ? बलजीत कौर,हिमाचल प्रदेश
* माउन्ट पुमोरी को फतह करनेवाली पहली भारतीय महिला जोड़ी बनी – बलजीत कौर,हिमाचल प्रदेश और गुनबाला शर्मा,राजस्थान - एक मौसम में सबसे कम समय (चार दिन) में दो बार माउन्ट एवरेस्ट फतह का वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने बनाया ? मिंगमा तेनजी शेरपा,नेपाल * महिला में अभी भी ये रिकॉर्ड भारतीय पर्वतारोही अंशु जामसेनपा के नाम है जिन्होंने 2017 में 118 घंटे 15 मिनट के अंदर दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर रिकॉर्ड बनाया था।
- पद्म भूषण प्राप्त टाइम्स ग्रुप की किस चेयरपर्सन का निधन हो गया ? इंदु जैन
- वर्क फ्रॉम होम से ऊब चुके लोगों के लिए किसने वर्क फ्रॉम होटल पैकेज शुरू किया ? भारतीय रेलवे
Q1820.2021 के प्रतिष्ठित अर्लाइन पैच ग्लोबल विजन पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय न्यायाधीश कौन बनी ? (C) गीता मित्तल
(A) हेमा कोहली (B) इंदिरा बनर्जी (C) गीता मित्तल (D) ज्योति शर्मा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1819 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1823. मलेरकोटला को किस राज्य का नया जिला घोषित किया गया ?
(A) सिक्किम (B) हरियाणा (C) पंजाब (D) गोवा
Daily Current Affairs 14 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 13 May, 2021 in Hindi