Daily Current Affairs 26 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 26 May, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 26 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 26 May, 2021 in Hindi
- भारत सरकार और यूनिसेफ द्वारा कोरोना महामारी के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए युवाओं को शामिल करने के उद्देश्य से किस अखिल भारतीय अभियान को शुरू किया गया ? यंग वारियर
- किस मंत्रालय ने देश के पहले मिशन मोड इ-गवर्नेंस प्रोजेक्ट MCA21 V3.0 के पहले फेज को लांच किया ? कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय
* यह कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का एक ऑनलाइन पोर्टल है,जिसमें कंपनियों के रजिस्ट्रेशन से लेकर सारी जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। - फार्मूला वन मोनाको ग्रांड प्रीक्स 2021 खिताब किसने जीता ? मैक्स वेरस्टैपेन
* रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन ने पहली बार मोनाको ग्रांड प्रिक्स जीत लुईस हैमिल्टन से फॉर्मूला वन चैंपियनशिप की बढ़त हासिल की। ये उनके करियर की 12वीं जीत है। - पीजीए चैम्पियनशिप मेजर खिताब 2021 जीतने वाले विश्व के सबसे उम्रदराज (50 वर्ष) गोल्फर कौन बने ? फिल मिकेलसन(अमेरिका)
* इन्होनें अपना छठा मेजर ख़िताब जीता।
* इससे पहले 1968 से ये रिकॉर्ड जूलियस बोरोस के नाम पर दर्ज था। - किस बैंक ने ट्रू बीकन ग्लोबल के GIFT AIF वैकल्पिक निवेश कोष को पहला विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक लाइसेंस जारी किया ? कोटक महिंद्रा
* यह देश में किसी भी कस्टोडियन बैंक या नामित डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DDP) द्वारा Gujarat International Finance Tec (GIFT) में शामिल AIF को जारी किया गया पहला FPI लाइसेंस है।
* कोटक महिंद्रा बैंक भारत की पहली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है जिसे बैंक में परिवर्तित किया गया। - वित्त वर्ष 2020-21 में देश में कुल कितना अरब डॉलर का विदेशी निवेश (FDI) आया ? 81.72
* शीर्ष निवेशक देशों के मामले में सिंगापूर 29 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रहा।
* वर्ष 2020-21 में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) द्वारा किए गए कुल औद्योगिक निवेश का 37 प्रतिशत निवेश हासिल करने के साथ गुजरात ने देश में लगातार चौथे वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया। - बंगाल की खाड़ी में आए ‘यास’ तूफ़ान का नाम किस देश ने दिया ? ओमान
- रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब का CEO किन्हें नियुक्त किया गया ? राजेश बंसल
- Nehru,Tibet and China पुस्तक के लेखक कौन हैं ? अवतार सिंह भसीन
- भारत की किस कंपनी द्वारा कोविड वैक्सीन स्पुतनिक-वी का उत्पादन शुरू किया गया ? पैनेसिया बायोटेक
Q1881 कोविड वस्तुओं के दान पर GST की प्रतिपूर्ति की अनुमति देनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? (B) हरियाणा
(A) महाराष्ट्र (B) हरियाणा (C) बिहार (D) राजस्थान
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1884 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1885. अंतर्राष्ट्रीय डबलिन साहित्य पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) मेलानी वुड (B) डेविड क्लेनरमैन (C) वेलेरिया लुइसेली (D) डेम गेन मॉरिस गुडाल
Daily Current Affairs 25 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 24 May, 2021 in Hindi