Daily Current Affairs 29 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 29 May, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 29 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 29 May, 2021 in Hindi
- एनर्जी रिसर्च का नोबेल कहे जानेवाले प्रतिष्ठित ‘अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार 2020’ से किस भारतीय वैज्ञानिक और भारत रत्न प्रोफेसर को सम्मानित किया गया ? सी.एन.आर. राव
* यह अवार्ड उन्हें धातु ऑक्साइड, कार्बन नैनोट्यूब और द्वि-आयामी प्रणालियों पर शोध के लिए दिया गया है। - रुडोल्फ वी शिंडलर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ? डॉ डी नागेश्वर रेड्डी
* पद्म भूषण सम्मानित प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ डी नागेश्वर रेड्डी AIG अस्पतालों के अध्यक्ष को अमेरिकन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी (ASGE)द्वारा इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
* गैस्ट्रोस्कोपी के जनक डॉ शिंडलर के नाम पर इस पुरस्कार का नाम रखा गया है। - संयुक्त राष्ट्र द्वारा मरणोपरांत दिए जानेवाले ‘डैग हैमरस्क्जोंल्ड मैडल’ 2021 से किस भारतीय को सम्मानित किया गया ? युवराज सिंह,इवान माइकल पिकार्डो और मूलचंद यादव
- चौथी बार सीरिया के राष्ट्रपति कौन बने ? बशर अल असद
- जानवरों से इंसानों में बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और तीन अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने किस पैनल का गठन किया ? One Health
* यह पहल 2020 में फ्रांस और जर्मनी द्वारा शुरू की गई थी, लेकिन मई 2021 में इसकी पहली बैठक हुई। यह पैनल डब्ल्यूएचओ, विश्व पशु स्वास्थ्य, खाद्य और कृषि संगठन और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम को जोखिम मूल्यांकन और निगरानी ढांचे विकसित करने की सलाह देगा। - अमेजन के नए CEO कौन बनेंगे ? एंडी जेसी
- एवरेस्ट पर 25 घंटे 50 मिनट में सबसे तेज चढ़ाई करने का विश्व रिकॉर्ड किस महिला ने बनाया ? त्सांग यिन हंग,हांगकांग
* इन्होने एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे तेज महिला नेपाली फुंजो झांगमु लामा का 39 घंटे 6 मिनट में एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड तोड़ा। - किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा 2023 तक चन्द्रमा पर मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की गयी ? नासा
* इस मिशन के तहत मोबाइल रोवर वोलाटाइल्स इंवेस्टिगेशन पोलर एक्स्प्लोरेशन रोवर (VIPER) द्वारा चन्द्रमा की सतह से बर्फ और अन्य संसाधनों की खोज की जाएगी। - मॉनसून के सीजन में पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए किस राज्य सरकार ने अंकुर योजना शुरू किया ? मध्य प्रदेश
* इस योजना के तहत वृक्षारोपण करनेवाले व्यक्ति को सरकार की तरफ से ‘प्राणवायु अवार्ड’ दिया जाएगा। - शताब्दी के गांधीवादी कहे जानेवाले किस स्वतंत्रता सेनानी का निधन हाल ही में हो गया ? एचएस दोरेस्वामी
Q1896.ICC द्वारा जारी हालिया वन डे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कौन हैं ? (C) बाबर आजम
(A) विराट कोहली (B) रोहित शर्मा (C) बाबर आजम (D) रोस टेलर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1884 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1901. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ( रॉ )के चीफ कौन हैं ?
(A) अरविन्द कुमार (B) सामंत गोयल (C) जगजीत पवाड़िया (D) सुबोध कुमार जायसवाल
Daily Current Affairs 28 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 27 May, 2021 in Hindi