Daily Current Affairs 31 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 31 May, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 31 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 31 May, 2021 in Hindi
- रूस के साथ तनाव बढ़ने पर NATO कहाँ “Steadfast Defender 21 War Games” सैन्य अभ्यास आयोजित कर रहा ? काला सागर
- भारतीय नौ सेना के बेड़े में किस स्वदेशी पेट्रोलिंग जहाज को शामिल किया गया ? सजग
- 75 साल की उम्र में सबसे ऊँची एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कौन बने ? आर्थर मुइर,अमेरिका
* इन्होंने 67 उम्र के बिल बुकरे का (2009) रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड बनाया। - अमेरिकी सीनेट ने किसे पहली महिला सेना सचिव के रूप में नियुक्त किया ? क्रिस्टीन वरमुथ
- केंद्र सरकार द्वारा कोरोना में कमाऊ सदस्य खोनेवाले आश्रितों को किस स्कीम के तहत बीमा का लाभ मुहैया कराया जायेगा ? एंप्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) स्कीम
* इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत उन बच्चों को सहायता राशि दी जाएगी,जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता या अभिभावक दोनों को खो दिया है । साथ ही ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक सहायता राशि और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपए का फंड भी दिया जायेगा। - किस राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट किचन योजना शुरू किया गया ? केरल
* इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को रसोई घर के नवनीकरण के लिए ऋण दिया जाएगा।किस्त योजनाओं में कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।इसका उद्देश्य महिलाओं के घरेलू श्रम के कार्यभार को कम करना है। - किस देश में अचानक चूहों की तादात बढ़ने से वहां चूहा महामारी (प्लेग ) घोषित कर दिया गया ? ऑस्ट्रेलिया
* चूहों को मारने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा भारत से 5000 लीटर प्रतिबंधित जहर ‘ब्रोमैडिओलोन’ मंगाया गया है । * ब्रोमैडिओलोन का रासायिनक सूत्र -C30H23BrO4 है। - विश्व भूख दिवस (28 मई ) 2021 का थीम क्या है ? Access Ends Hunger
- महिला रग्बी विश्वकप 2022 कहां आयोजित होगा ? न्यूजीलैंड
- “लाइफ इन द क्लॉक टॉवर वैली” पुस्तक के लेखक कौन हैं ? शकूर राथेर
Q1906. सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्पेन के सर्वोच्च पुरस्कार ‘प्रिंसेस ऑफ़ एस्टुरियस अवार्ड’ से किस भारतीय को सम्मानित किया गया ? (A) अमर्त्य सेन
(A) अमर्त्य सेन (B) सी.एन.आर. राव (C) जगजीत पवाड़िया (D) डॉ डी नागेश्वर रेड्डी
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1911 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1912. आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच किस देश में खेले जाएंगे ?
(A) ऑस्ट्रेलिया (B) न्यूजीलैंड (C) श्रीलंका (D) संयुक्त अरब अमीरात
Daily Current Affairs 30 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 29 May, 2021 in Hindi