Daily Current Affairs 05 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 05 June ,2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 05 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 05 June ,2021 in Hindi
- नीति आयोग द्वारा जारी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs) इंडेक्स 2020-21 में समग्र रूप से कौन राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में क्रमशः शीर्ष पर रहा ? केरल और चंडीगढ़
* इस इंडेक्स में समग्र रूप से राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में क्रमशः अंतिम स्थान पर बिहार और दादर और नागर और दमन और दीव रहा। - किस देश ने वैश्विक पहल मिशन इनोवेशन 2.0 क्लीनटेक एक्सचेंज लांच किया जो स्वच्छ ऊर्जा नवाचार में तेजी लाने के लिए सदस्य देशों में एक नेटवर्क तैयार करेगा ? भारत
* इस मिशन को चिली द्वारा आयोजित इनोवेटिंग टू नेट जीरो समिट में वर्चुअल रूप से लॉन्च किया गया।
* यह वैश्विक स्तर पर नए बाजारों तक पहुंचने के लिए नई तकनीकों का समर्थन करने के लिए आवश्यक विशेषज्ञता और मार्केट इनसाइट तक पहुंच प्रदान करेगा।
* मिशन इनोवेशन 2.0 वैश्विक पहल का दूसरा चरण है, जिसे संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन 2015 में पेरिस समझौते के साथ शुरू किया गया है। - किस देश ने मौसम आपदाओं पर नजर रखने के लिए फेंगुयन-4B सेटेलाईट को लांच किया ? चीन
* इस उपग्रह ‘फेंगयुन-4बी को शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च-3बी रॉकेट की मदद से लांच किया गया। - किस अमेरिकी अभिनेत्री को कान्स की मानद पाल्मे डी’ ओर से सम्मानित किया जाएगा ? जोडी फोस्टर
- देश के सबसे पुराने अर्धसैन्य बल असम राइफल का महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? प्रदीप चंद्रन नायर
- व्हाट्सअप ने किसे भारत के लिए शिकायत अधिकारी नियुक्त किया ? परेश बी लाल
- सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए किसकी अगुवाई में एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया ? अजित मिश्रा
- इंग्लैण्ड में टेस्ट डेब्यू पर किस बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगा के.एस.रंजीतसिंहजी द्वारा बनाये गए 125 वर्ष पुराने 154 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा ? डेवोन कॉनवे, न्यूजीलैंड
- All You need is Josh पुस्तक के लेखक कौन हैं ? सुप्रिया पॉल
- टीईटी प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष से बढाकर कितनी की गयी ? आजीवन
Q1931. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ?(D) अरुण कुमार मिश्रा
(A) नितिन राकेश (B) जेरी विंड (C) टी वी नरेंद्रन (D) अरुण कुमार मिश्रा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1930 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1936.केंद्रीय सांखियकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान राजकोषीय घाटा जीडीपी का कितना प्रतिशत रहा ?
(A) -7.3 (B) 8.3 (C) 9.3 (D) 9.5
Daily Current Affairs 04 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 02 June , 2021 in Hindi