You are currently viewing Bihar Current Affairs June 2021 Set No. 53

Bihar Current Affairs June 2021 Set No. 53

Bihar Current Affairs June 2021 Set No.53

This set of Bihar Current Affairs Contains Questions related to Bihar only. In this Set we are going to talk about the march month current affairs Bihar.

Bihar Current Affairs 2021: बिहार करेंट अफेयर्स के इस सेट में केवल बिहार से संबंधित प्रश्न हैं। इस सेट में जून 2021 के करेंट अफेयर्स पर बात करने जा रहे हैं जो केवल बिहार से संबंधित है।


  1. देश का पहला राज्य कौन बनेगा जहाँ इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में 33% सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की जायेगी ? बिहार
    * इससे पहले प्रारंभिक स्कूल के शिक्षक नियुक्ति,त्रि स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं,राज्य सरकार की सभी नौकरियों में भी महिलाओं के लिए आरक्षण सबसे पहले बिहार में दिया गया था ।
  2. नीति आयोग द्वारा जारी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs) इंडेक्स 2020-21 में समग्र रूप से कौन राज्य अंतिम स्थान पर रहा ? बिहार
    * बिहार 52 अंक हासिल कर अंतिम स्थान पर रहा।
    * इस सूची में समग्र रूप से केरल 74 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पर रहा।
  3. टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल मैन ऑफ़ 2020 की 50 लोगों की सूची में किस दिवंगत अभिनेता को शीर्ष स्थान मिला ? सुशांत सिंह राजपूत
  4. राज्य का हरित वातावरण बढ़कर कितना फीसदी हो गया ? 15%
    * झारखण्ड बंटवारे के बाद यह मात्र 9% रह गया था।
    * देश का वन और वृक्ष आवरण बढ़कर 24.56 % हो गया ।
  5. किस लेखक द्वारा लिखित पुस्तक ‘1232 Km द लांग जर्नी होम’ में बिहार के सात प्रवासी श्रमिकों की यात्रा का वर्णन है ? विनोद कापड़ी
    * इस पुस्तक में बिहार के सात प्रवासी -रितेश, राम बाबू, सोनू, मुकेश, संदीप, कृष्णा और आशीष के यात्रा का वृत्तांत है।
  6. मशरूम उत्पादन में बिहार देश में कितने स्थान पर आ गया ? तीसरे
    * राज्य में वित्त वर्ष 2020-21 में 21325 टन मशरूम का उत्पादन किया गया
    * शीर्ष दो राज्य क्रमशः ओडिशा (22500 टन) और महाराष्ट्र (22000 टन) हैं।
  7. बिहार ने किसके साथ 300 MW सौर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए समझौता किया ? NTPC पोखरण,राजस्थान
    * बिहार ने सेकी (सोलर इनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया) से भी 950 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए करार किया है।
  8. GST काउंसिल ने सोना और कीमती पत्थरों की आवाजाही पर विचार करने के लिए पुनर्गठित ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स (GOM) ने बिहार के किस मंत्री को सदस्य मनोनीत किया ? ताराकिशोर प्रसाद,उप मुख्यमंत्री
    * इस ग्रुप का संयोजक केरल के वित्त मंत्री केएन बालागोपालन को बनाया गया।
  9. डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि,समस्तीपुर के किस कॉलेज को महा झींगा मछली बीज उत्पादन का केन्द्र बनाया गया है ? फिशरीज कॉलेज ढोली,मुजफ्फरपुर
    * यह बिहार समेत पूर्वी भारत का पहला सेंटर होगा,जहां झींगा मछली के बीज का व्यापक उत्पादन किया जाएगा। यहां वर्ष में 50 लाख महा झींगा मछली बीज उत्पादन होगा।
  10. ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ़ फिजियोथेरेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बने ? डॉ प्रभात रंजन,बिहार
    * अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बने प्रो उमाशंकर मोहंती(मेंगलोर)


Bihar Current Affairs May 2021 Set No. 52

Bihar Current Affairs May 2021 Set No. 51


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.