Daily Current Affairs 28 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 28 June, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 28 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 28 June, 2021 in Hindi
- सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोलूशन्स नेटवर्क द्वारा जारी सतत विकास रिपोर्ट 2021 के छठे संस्करण में भारत का 165 देशों में क्या स्थान है ? 120
* शीर्ष और अंतिम स्थान पर क्रमशः फिनलैंड और सेंट्रल अफ्रीका रिपब्लिक है।
* हाल ही में जारी रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) में भारत को 117 वां स्थान मिला था। - सेण्टर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट द्वारा जारी ‘इज ऑफ़ लिविंग इंडेक्स 2020’ में देश में रहने के लिहाज से सबसे योग्य शहर कौन है ? बेंगलुरु
(मार्च 2021 में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी 111 शहरों की “ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स -2020” में दस लाख से अधिक की आबादी वाले भारतीय शहरों की सूची में बेंगलुरु शीर्ष स्थान पर रहा और अंतिम स्थान पर श्रीनगर रहा।
* दस लाख से कम आबादी वाले शहरों की सूची में शिमला शीर्ष स्थान पर रहा और इस श्रेणी में बिहार का मुजफ्फरपुर सबसे अंतिम स्थान पर रहा। * मार्च 2021 को जारी 111 शहरों की “ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स -2020” में दस लाख से अधिक की आबादी वाले नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक की श्रेणी में इंदौर शीर्ष स्थान पर रहा और गुवाहाटी अंतिम स्थान पर रहा।
* दस लाख से कम आबादी वाले नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक की श्रेणी में नई दिल्ली शीर्ष स्थान पर रहा और शिलॉन्ग अंतिम स्थान पर रहा ) - भारत और अमेरिका के बीच PASSEX सैन्य अभ्यास 2021 कहाँ आयोजित हुआ ? हिन्द महासागर
- किस राज्य सरकार ने पशुपालकों और डेयरी किसानों की मदद के लिए पहले ‘पशु वॉर रूम’ को स्थापित किया ? कर्नाटक
- किस भारतीय अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एयरपोर्ट क्वालिटी सर्विस के लिए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के डायरेक्टर जनरल रोल ऑफ़ एक्सीलेंस वैश्विक सम्मान जीता ? कोचीन
- 2022 में 9वें एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज (AMER 9) कहाँ आयोजित की जाएगी ? भारत
- अंतर्राष्ट्रीय नशा और तस्करी निषेध दिवस (26 जून) का थीम क्या है ? शेयर ड्रग फैक्ट्स टू सेव लाइव्स
- जम्मू-कश्मीर की भारतीय वायु सेना में पहली महिला फाइटर कौन बनी ? माव्या सूडान
* देश की 12 वीं महिला फाइटर बनी।
* देश की पहली महिला फाइटर भावना कांत हैं। - भारत ने किस देश के साथ संयुक्त रूप से “टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स” (TIWB ) लांच किया ? भूटान
* TIWB कार्यक्रम का उद्देश्य विकासशील देशों के बीच तकनीकी जानकारी और कौशल को उनके कर लेखा परीक्षकों को हस्तांतरित करके और सामान्य लेखा परीक्षा प्रथाओं और ज्ञान उत्पादों के प्रसार को उनके साथ साझा करके कर प्रशासन को मजबूत करना है। - द स्टार्टअप वाइफ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? तहमीमा अमन
Daily Current Affairs 27 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 26 June, 2021 in Hindi