Bihar Economic Survey 2020-21 Human Development Page-3
Bihar Economic Survey 2020-21 Human Development Page-3 बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 मानव विकास Bihar Economic Survey 2020-21 मानव विकास पर आधारित प्रश्नों का संग्रह
- 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में शहरीकरण कितना प्रतिशत है ?
(A) 31.2 (B) 29 (C) 39.5 (D) 40
2. 2011 की जनगणना के अनुसार,बिहार में शहरीकरण कितना प्रतिशत है ?
(A) 10.22 (B) 10.10 (C) 11.3 (D) 10.51
3. 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार में शहरों की संख्या 130 से बढ़कर कितना हो गया है ?
(A) 122 (B) 135 (C) 141 (D) 199
4 . 2011 की जनगणना के अनुसार,बिहार की शहरी जनसंख्या कितना (करोड़ ) है ?
(A) 1.22 (B) 1.18 (C) 1.41 (D) 1.51
5. 2011 की जनगणना के अनुसार,बिहार का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व किस जिला का है ?
(A) शिवहर (B) पटना (C) भागलपुर (D) मधेपुरा
6. 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार का सबसे कम जनसंख्या घनत्व किस जिला का है?
(A) कटिहार (B) पूर्णियां (C) सहरसा (D) कैमूर
7.2011 की जनगणना के अनुसार,बिहार का दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व किस जिला का है ?
(A) शिवहर (B) पटना (C) भागलपुर (D) गया
8 .2011 की जनगणना के अनुसार, पटना जिला का जनसँख्या घनत्व कितना है ?
(A) 1843 (B) 1888 (C) 1934 (D) 1803
9. 2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक शहरीकरण वाला जिला कौन है ?
(A) पटना (B) भागलपुर (C) नालंदा (D) गया
10. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में सबसे कम शहरीकरण वाला जिला कौन है ?
(A) अररिया (B) सिवान (C) समस्तीपुर (D) गोपालगंज
1. (A) 31.2
2. (C) 11.3
3. (D) 199
4. (B) 1.18
5. (A) शिवहर (1882 व्यक्ति प्रति किलोमीटर )
6. (D) कैमूर ( 488 व्यक्ति प्रति किलोमीटर )
7. (B) पटना ( 1803 व्यक्ति प्रति किलोमीटर )
8. (D) 1803
9. (A) पटना (43 %)
10. (C) समस्तीपुर (3.5 % ) (बांका जिला में भी शहरीकरण 3.5 % है )
Bihar Economic Survey 2020-21 Human Development Page-2
Bihar Economic Survey 2020-21 Human Development Page-1
Unchiudaan : CGHS/Set-80/ यह सेट करेंट अफेयर्स , भूगोल , इतिहास और विज्ञान से सबंधित facebook पेज unchiudaan01 पर April 21 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है यह प्रश्न सभी परिक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग , पटना /उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ( इलाहाबाद ) /झारखण्ड लोक सेवा आयोग, रांची एवं अन्य आयोगों और एसएससी ,रेलवे ,बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है —-