Daily Current Affairs 19 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 19 July, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 19 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 19 July, 2021 in Hindi
- दुनिया का सबसे बड़ा तैरता सौलर पैनल फॉर्म का अनावरण किस देश में किया गया ? सिंगापुर
* इस ऊर्जा संयंत्र को जलाशय पर स्थापित किया गया है। - किस देश ने अंतरिक्ष में पहली बार धान (स्पेस राइस) उगाया ? चीन
- राज्यसभा में सदन का नेता किसे चुना गया ? पीयूष गोयल
- शाहरुख खान और संजय दत्त के बाद दुबई का 10 साल का गोल्डन वीजा पाने वाली तीसरी भारतीय हस्ती कौन बनी ? सानिया मिर्जा
- इंडिया वर्सेज चाइना : व्हाई दे आर नॉट फ्रेंड्स पुस्तक के लेखक कौन हैं ? कांति वाजपेयी
- हाल ही में देश में पहली बार किस राज्य में मोंक फ्रूट की खेती शुरू की गयी ? हिमाचल प्रदेश
- देश की पहली पॉड टैक्सी कहाँ चलाई जाएगी ? नोएडा
- किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा किस डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत की गयी ? किसान सारथी
* इस एप के माध्यम से किसान कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) से संबंधित वैज्ञानिकों से सीधे कृषि से जुड़ी सलाह ले सकते हैं। - किस कंपनी द्वारा पहली बार साउंड (बोलने वाला) इमोजी लांच किया गया ? फेसबुक
- विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है ? 15 जुलाई
* विश्व युवा कौशल दिवस 2021 का थीम ‘युवा कौशल पोस्ट-महामारी की पुनर्कल्पना’ (Reimagining Youth Skills Post-Pandemic) है ।
Q 2090. देश का पहला अनाज ATM कहाँ स्थापित किया गया ? (D) गुरुग्राम
(A) अहमदाबाद (B) मुंबई (C) बेंगलुरु (D) गुरुग्राम
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
(Q 1 से 2089. तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q 2091. 68 बड़े टैंकों वाले देश के सबसे बड़े एक्वेरियम का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(A) अहमदाबाद (B) मुंबई (C) बेंगलुरु (D) गुरुग्राम
Daily Current Affairs 18 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 17 July, 2021 in Hindi