unchiudaan : CGHS/Set-85/ May 21
unchiudaan : CGHS/Set-85/ May 21
This set of CGHS related to C- Current Affairs , G-Geography, H- HIstory and S- General Science only.
Unchiudaan : CGHS/Set-85/ May 21 यह सेट करेंट अफेयर्स , भूगोल , इतिहास और विज्ञान से सबंधित facebook पेज unchiudaan01 पर May 21 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है यह प्रश्न सभी परिक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग , पटना /उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ( इलाहाबाद ) /झारखण्ड लोक सेवा आयोग, रांची एवं अन्य आयोगों और एसएससी ,रेलवे ,बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है —-
1741. देश में ई- भण्डारण प्रणाली लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना ? (पंजाब /हरियाणा /उत्तर प्रदेश /बिहार )
1742. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन है ? ( ह्यूमस /रेडियस एलना /टिबिया फिबुला /फीमर )
1743. मानव शरीर में लगभग कितना प्रतिशत पानी होता है ? ( 20/30/40/70 )
1744. निम्नलिखित में सेना में हाथियों का सबसे पहले इस्तेमाल किसने किया ? (काशी /कोशल /मगध / अवन्ति )
1745. कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था ? ( नरसिंहदेव वर्मन /राजेंद्र चोल /अशोक /कृष्णदेव राय )
1746. प्रायद्वीप भारत की नदी घाटियों में मुख्यतः कौन सी मिट्टी मिलती है ? ( काली /लाल /रेतीली /जलोढ़ )
1747. विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक कौन हैं ? (डेविड मालपास / क्रिस्टीना जा र्जीवा / रॉवटो एजवेडो / नगोजी आकोन्जो इवेला )
1748. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में लोकसभा की कितनी सीटें है ? ( 1/2/3/4)
1749. IPL में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने ? ( रोहित शर्मा /विराट कोहली /शिखर धवन /डेविड वार्नर )
1750. नागी डैम पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है ? (उत्तर प्रदेश /मध्यप्रदेश / हिमाचल प्रदेश /बिहार )
1741. बिहार 1742. फीमर 1743. 70 1744. मगध 1745. नरसिंह देव वर्मन
1746.जलोढ 1747.नगोजी आकोन्जो इवेला 1748. 1 1749 डेविड वार्नर 1750.बिहार
unchiudaan : CGHS/Set-84/May 21
unchiudaan : CGHS/Set-83/May 21