Daily Current Affairs 26 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 26 July, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 26 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 26 July, 2021 in Hindi
- ओलंपिक 2020 में पहला स्वर्ण किसने जीता ? यांग कियान,चीन
* इन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में यह पदक जीता। - देश की पहली एकीकृत एल्युमुनियम ड्रोस प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना कहाँ की गयी ? ओडिशा
- देश से बाहर पहली बार लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन किस देश भेजा गया ? बांग्लादेश
- एंटी-ड्रोन प्रौद्योगिकियों,घुसपैठ का पता लगाने वाली प्रणाली, ब्लॉक-चेन और साइबर-भौतिक प्रणालियों के लिए साइबर सुरक्षा समाधान खोजने के लिए पहला प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र किसने लॉन्च किया ? IIT कानपुर
- “डिजिटल साथी बच्चों का सहारा फोन हमारा अभियान ” किस राज्य सरकार ने लांच किया ? हिमाचल प्रदेश
* इस अभियान का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश की जनता को जरूरतमंद बच्चों को स्मार्टफोन का दान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। - सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार देश में सर्वाधिक बेरोजगारी दर किस राज्य में है? हरियाणा (27.9 % )
- तंजानिया में भारत का उच्चायुक्त किन्हें नियुक्त किया गया ? श्रीकांत प्रधान
- विश्व में अमेरिका के बाद किस दूसरे शहर में लू व खराब मौसम से बचाने के लिए चीफ हीट ऑफिसर नियुक्त किया ? एथेंस, ग्रीस
* एथेंस ऐसी नियुक्ति करने वाला यूरोप का पहला और दुनिया का दूसरा शहर है। - Over it : How to face lifes hurdle with greet पुस्तक के लेखक कौन हैं ? लोरी सुसान जोन्स
- मांग के आधार पर देश का नंबर 1 कवकनाशी कौन सा है ? ट्राइफ्लॉक्सीस्ट्रोबिन
Q 2106.पहली बार मानव कोशिकाओं द्वारा थ्री डी प्रिंटिंग तकनीक से कृत्रिम नाक-कान किस देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया ? (C) ब्रिटेन
(A) अमेरिका (B) चीन (C) ब्रिटेन (D) दक्षिण अफ्रीका
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
(Q 1 से 2100 फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q 2107. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किस केंद्रशासित प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की गयी ?
(A) दिल्ली (B) लद्दाख (C) पुदुचेरी (D) लक्षद्वीप
Daily Current Affairs 25 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 24 July, 2021 in Hindi