Dus Ka Dum-Set-83 June 2021

Dus Ka Dum-Set-83 June 2021

Dus Ka Dum-Set-83 June 2021

Latest and Most Important Current Affairs : Dus ka Dum-Set-83

Current Affairs : Dus ka Dum Set-83 is a collection of ten very important questions. These questions are important for various State Administrative Service, State Police Service, State Finance Service,State Education Service,State Account Service, State Secretariat Service and other Services


Latest Current Affairs : Dus Ka Dum-Set-83


  1. किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया तरल किस देश ने बनाया ?
    (A) भारत (B) चीन (C) अमेरिका (D) ऑस्ट्रेलिया
  2. दुबई में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 में 75 किलो वर्ग में किस एकमात्र भारतीय महिला ने स्वर्ण पदक जीता
    (A) मैरी कॉम (B) गीतिका (C) पूनम (D) पूजा रानी
  3. 31 मई 2021 को मनाये गए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का थीम क्या है ?
    (A)Commit to Quit (B)Commit to life (C)Commit to Earth (D) Commit to World
  4. किस देश ने टू-चाइल्ड पॉलिसी में बदलाव कर थ्री-चाइल्ड पॉलिसी शुरू किया ?
    (A) रूस (B) चीन (C) जापान (D) स्विटजरलैंड
  5. Stargazing: The Players in My Life पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
    (A) रवि शास्त्री (B) कमल कांत झा (C) एम. वीरप्पा मोइली (D) रस्किन बॉन्ड
  6. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? (A) नितिन राकेश (B) जेरी विंड (C) टी वी नरेंद्रन (D) अरुण कुमार मिश्रा
  7. इसाक हेर्जोग किस देश के 11वें राष्ट्रपति चुने गए ? (A) इजराइल (B) पोलैंड (C) ऑस्ट्रेलिया (D) समोआ
  8. भारतीय उद्योग परिसंघ का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? (A) सुरेश मुकुंद (B) इंदिरा बनर्जी (C) गीता मित्तल (D) टी वी नरेंद्रन
  9. स्कूली छात्रों को ‘यूनटैब योजना’ के तहत फ्री में टैबलेट बांटने वाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन बना ? (A) पुदुचेरी (B) चंडीगढ़ (C) दिल्ली (D) लद्दाख
  10. शिक्षित लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने और ज्ञान कार्यकर्ताओं का समर्थन करने के लिए ‘नॉलेज इकोनॉमी मिशन’ की शुरुआत किस राज्य सरकार द्वारा की गयी ?
    (A) तमिलनाडु (B) महाराष्ट्र (C) कर्नाटक (D) केरल

1. (A) भारत 2. (D) पूजा रानी 3. (A) Commit to Quit 4. (B) चीन 5. (A) रवि शास्त्री 6.(D) अरुण कुमार मिश्रा 7. (A) इजराइल 8. (D) टी वी नरेंद्रन 9 (D) लद्दाख 10. (D) केरल



Dus Ka Dum-Set-82 June 2021

Dus Ka Dum-Set-81 June 2021


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply