unchiudaan : CGHS/Set-89/ May 21
unchiudaan : CGHS/Set-89/ May 21
This set of CGHS related to C- Current Affairs , G-Geography, H- HIstory and S- General Science only.
Unchiudaan : CGHS/Set-89/ May 21 यह सेट करेंट अफेयर्स , भूगोल , इतिहास और विज्ञान से सबंधित facebook पेज unchiudaan01 पर May 21 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है यह प्रश्न सभी परिक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग , पटना /उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ( इलाहाबाद ) /झारखण्ड लोक सेवा आयोग, रांची एवं अन्य आयोगों और एसएससी ,रेलवे ,बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है —-
1781.BBC स्पोर्ट्स वुमेन ऑफ द ईयर 2020 पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ? ( पी.वी. सिंधु / मनु भाकर / विनेश फोगाट / कोनेरू हम्पी )
1782.फुहारा किस सिद्दांत पर कार्य करता है ? ( न्यूटन / पास्कल /ओम / बरनौली )
1783.निम्नलिखित में कौन लौह अयस्क नहीं है ?( हेमाटाइट/ मैग्नेटाइट / ऐंथ्रासाइट / लाइमोनाइट )
1784.NATO ने संयुक्त सैन्य अभ्यास डिफेंडर -यूरोप 21 कहाँ शुरू किया ? ( क्रोएशिया /अमेरिका /अल्बानिया /बुल्गारिया )
1785.निम्नलिखित में कौन सा अखिल भारतीय सेवाएं नहीं है ? (भारतीय प्रशासनिक सेवा / भारतीय पुलिस सेवा /भारतीय वन सेवा/ भारतीय विदेश सेवा )
1786.मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था ? (जौनपुर / नालंदा /उज्जैन /तक्षशिला )
1787.प्रथम राष्ट्रीय खेल विश्विद्यालय (केंद्रीय ) किस राज्य में स्थित है ? ( उत्तर प्रदेश / हरियाणा / मणिपुर / मिजोरम )
1788.67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ? ( मनोज बाजपेयी /धनुष / मनोज बाजपेयी और धनुष / आयुष्मान खुराना )
1789. पहली बार किस अभिनेत्री को दो फिल्मों के लिए एक साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? ( शबाना आजमी / कंगना रणौत / पल्लवी जोशी / तापसी पन्नू )
1790.तिलैया बांध किस नदी पर निर्मित है ? ( दामोदर / बराकर / कोसी / ताप्ती )
1781. कोनेरू हम्पी 1782.बरनौली 1783. ऐंथ्रासाइट 1784. अल्बानिया 1785. भारतीय विदेश सेवा 1786.तक्षशिला 1787.मणिपुर 1788. मनोज बाजपेयी और धनुष 1789 कंगना रणौत 1790. बराकर
unchiudaan : CGHS/Set-88/May 21
unchiudaan : CGHS/Set-87/May 21
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis.