Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-14
Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-14
- ओलम्पिक खेलों में पहले भारतीय जिम्नास्टिक जज कौन बने ?
(A) दीपक काबरा (B) पवन सिंह (C) अशोक कुमार (D) राजीव मेहता - ओलंपिक 2020 में भाग लेनेवाली सबसे कम उम्र (12 वर्ष) की टेबल टेनिस खिलाड़ी कौन है ?
(A) रयसा लील (B) निशिया मोमीजी (C) हैंड जाजा (D) कोकोना हिराकी - ओलंपिक 2020 में भाग लेनेवाली सबसे उम्रदराज (66 वर्ष) मैरी होना,घुड़सवार किस देश की है ?
(A) अमेरिका (B) ऑस्ट्रेलिया (C) जापान (D) नीदरलैंड - भारोत्तोलन में महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में रजत जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन है ?
(A) मीराबाई चानू (B) कर्णम मल्लेश्वरी (C) लवलीना बोर्गोहेन (D) मैरीकॉम - ओलंपिक में रवि कुमार दहिया किस खेल में रजत जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने ?
(A) मुक्केबाजी (B) कुश्ती (C) भारोत्तोलन (D) डिस्कस थ्रो - ओलंपिक में लगातार दो व्यक्तिगत पदक जीतनेवाली पहली भारतीय महिला और दूसरी भारतीय खिलाड़ी कौन बनी ?
(A) पी वी सिंधू (B) साइना नेहवाल (C) साक्षी मलिक (D) मैरीकॉम - टोक्यो ओलंपिक 2020 में पी वी सिंधू महिला एकल बैडमिंटन में किस देश की खिलाड़ी को हराकर कांस्य जीती ?
(A) ग्वाटेमाला (B) कोरिया रिपब्लिक (C) इंडोनेशिया (D) चीन - 65 किग्रा भार वर्ग कुश्ती में बजरंग पूनिया ने किस देश के पहलवान दौलत नियाजबेकोव को हराकर कांस्य पदक जीते ?
(A) कजाखस्तान (B) अजरबैजान (C) जापान (D) चीन - ओलंपिक खेलों के इतिहास में क्रिकेट को सिर्फ एक बार किस वर्ष शामिल किया गया था ?
(A) 1896 (B) 1900 (C) 1960 (D) 1928 - अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) वाशिंगटन,अमेरिका (B) पेरिस,फ़्रांस (C) टोक्यो,जापान (D) ल्यूसाने,स्विटज़रलैंड
1.(A) दीपक काबरा 2. (C) हैंड जाजा 3 (B) ऑस्ट्रेलिया 4.(A) मीराबाई चानू 5.(B) कुश्ती 6.(A) पी वी सिंधू 7. (D) चीन 8.(A) कजाखस्तान 9.(B) 1900 10. (D) ल्यूसाने,स्विटज़रलैंड
Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-13
Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-12
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis.