Pocket Current Affairs Page-3, July 2021
Pocket Current Affairs Page-3, July 2021
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
विश्व का पहला व्यक्ति (जुलाई) 2021
- 161 साल से अनसुलझी गणित की पहेली ‘रीमन हाईपोथीसिस’ का किस भारतीय ने पहली बार हल ढूंढा ? डॉ ईश्वरन
- 28 साल बाद किस दूसरी महिला को कान फिल्म समारोह का सबसे बड़ा अवार्ड पाम डी’ ओर अवार्ड से सम्मानित किया गया ? जुलिया डुकोरनी
* इससे पहले न्यूजीलैंड की जेन केम्पियन को ‘द पियानो’ के लिए 1993 में ‘पाम डी’ऑर’ पुरस्कार से नवाजा गया था। - विश्व के पहले महिला सोलो मोटरसाइकिल अभियान के तहत हिमालय क्षेत्र के 18 दुर्गम दर्रों को फतह करने वाली पहली महिला बाइकर कौन बनी ? कंचन उगुसांदी
* विश्व का पहला महिला सोलो मोटरसाइकिल अभियान नई दिल्ली में सपन्न हुआ। - अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अरबपति कौन बने ? रिचर्ड ब्रैनसन, ब्रिटेन
- दुनिया के दूसरे सबसे ऊँचे पर्वत K2 पर चढ़नेवाले सबसे कम उम्र (19 वर्ष ) के पर्वतारोही कौन बने ? शहरोज काशिफ,पाकिस्तान
* इनसे पहले साजिद सद्पारा 20 वर्ष की उम्र में K 2 पर चढ़नेवाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही थे। - ओलंपिक 2020 में पहली बार शामिल स्केटबोर्डिंग में जापान की सबसे कम उम्र की (13 साल 330 दिन) स्वर्ण जीतनेवाली खिलाड़ी कौन बनी ? निशिया मोमीजी
* निशिया मोमीजी से हारकर रजत पदक जीत रयसा लील ब्राजील की सबसे कम उम्र (13 साल 203) की खिलाड़ी बनी । - ओलम्पिक 2020 में पदक जीतनेवाले सबसे बुजुर्ग (58 वर्ष) खिलाड़ी कौन बने ? अब्दुल्ला अलरशीदी,कुवैत
* निशानेबाजी में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता । - ओलम्पिक 2020 में पहली बार शामिल सर्फिंग के पहले पुरुष/महिला चैम्पियन कौन बने ? इटालो फेरिरा,ब्राजील और कारिसा मूर,अमेरिका
- टीम ड्रेसेज का ख़िताब जीत सात घुड़सवारी ओलम्पिक में स्वर्ण जीतनेवाली पहली राइडर कौन बनी ? इसाबेल बर्थ,जर्मनी
- लगातार 5 ओलम्पिक में गोल करनेवाली दुनिया की पहली फुटबॉलर कौन बनी ? मार्टा,ब्राजील
- ओलंपिक 2020 में पहला स्वर्ण किसने जीता ? यांग कियान,चीन
* इन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में यह पदक जीता। - अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे युवा (18 वर्षीय) अंतरिक्ष यात्री कौन बने ? ओलिवर डेमेन,नीदरलैंड
* सबसे उम्रदराज ( 82 वर्षीय) अंतरिक्ष यात्री वॉली फंक बनी। - वनडे में 81 पारियों में सबसे तेज 14 शतक लगानेवाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बने ? बाबर आजम,पाकिस्तान
- T20 फॉर्मेट में 14 हजार रन बनानेवाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने ? क्रिस गेल
- विंबलडन के इतिहास में पुरुष एकल फाइनल में पहली महिला अंपायर कौन बनी ? मारिजा सिकाक,क्रोएशिया
Pocket Current Affairs Page-2, July 2021
Pocket Current Affairs Page-1, July 2021
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis & others