You are currently viewing Tokyo Paralympic 2020: At a glance, Page-1
Paralympic Medals

Tokyo Paralympic 2020: At a glance, Page-1

Tokyo Paralympic 2020: At a glance, Page-1

Tokyo Paralympic 2020: At a glance, Page-1


  1. ‘पैरालंपिक खेलों का फादर’ सर लुडविग गुट्टमैन (न्यूरोलॉजिस्ट) को कहा जाता है।
    * इनके द्वारा स्पाइनल इंजरी के शिकार सैनिकों को इलाज करने के साथ-साथ मुख्यधारा में जोड़ने के लिए खेल का सहारा लिया गया और पहली पैरालंपिक लंदन 1948 से शुरू हुई।
  2. अब तक भारत ने 11 पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लिया है जिसमें कुल 12 ( 4 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य) पदक जीते हैं।
  3. मुरलीकांत पेटकर पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे।
    * उन्होंने 1972 में जर्मनी में 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।
  4. दीपा मलिक पदक जीतने वाली एक मात्र भारतीय महिला पैरा एथलीट हैं।
    * इन्होने रियो पैरालंपिक गेम्स में शॉटपुट F53 इवेंट में 4.61 मीटर में सिल्वर मेडल जीता था।
  5. जोगिंदर सिंह बेदी पैरालंपिक में सबसे ज्यादा तीन पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
    * ये पैरालंपिक में गोला फेंक में सिल्वर और डिस्कस थ्रो तथा जैवलिन थ्रो में एक एक कांस्य अर्थात कुल पदक जीते।
  6. देवेंद्र झाझरिया पैरालंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय एथलीट हैं।
    * उन्होंने एथेंस (2004) और रियो डी जेनेरियो (2016) में पुरुषों के जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड जीतकर यह उपलब्धि हासिल की।
  7. गिरिशा नागराजेगौड़ा ऊँची कूद स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
    * इन्होने इस स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
  8. पलक कोहली और पारुल परमार टोक्यो पैरालंपिक क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बने।
  9. पलक कोहली टोक्यो पैरालंपिक 2020 के लिए क्वालिफाई करने वाली सबसे कम उम्र की पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी बनी।


Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-15

Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-14


Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

This Post Has 8 Comments

  1. Md neyaj

    Sir copy karne ka option dijiye please sir

    1. Md neyaj

      Please sir current affairs ka parday wala ka copy karne ka option dijiye please sir

  2. Md neyaj

    Sir apna mobile no send kar dijiye please help me

  3. Md neyaj

    Sir current affairs copy karne ka option dijiye please

Leave a Reply