Tokyo Paralympic 2020: At a glance, Page-2
Tokyo Paralympic 2020: At a glance, Page-2
- टोक्यो पैरालंपिक 2020 शुभंकर – सोमाइटी
- 1964 के बाद दूसरी बार पैरालंपिक 2020 की मेजबानी करने वाला पहला शहर – टोक्यो
- पैरालंपिक 2020 में पहली बार शामिल 5 नए देश – भुटान, मालदीव, ग्रेनाडा, पराग्वे, सेंट विंसेंट और ग्रेनाडिनेस
- टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पहली बार इन दो स्पर्धाओं को शामिल किया गया – बैडमिंटन और ताइक्वांडो
- अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष- एंड्रयू पार्सन्स
- भारतीय पैरालंपिक टीम के लिए थीम गीत “कर दे कमाल तू” के गायक और संगीतकार – संजीव सिंह,क्रिकेटर
- टोक्यो पैरालंपिक 2020 में दुनिया के सबसे युवा (22 वर्ष) और भारत के पहले डिप्टी शेफ डे मिशन बने – अरहान बागती
- ऊंची कूद के एथलीट मरियप्पन थंगावेलू के क्वारंटीन होने के कारण पैरालंपिक उद्घाटन समारोह में उनकी जगह ध्वजवाहक बने – टेक चंद,भाला फेंक एथलीट
- भारत ने इस बार पैरालंपिक खेलों के लिए सबसे बड़ा दल 54 एथलीटों को भेजा है जो 9 खेलों में भाग लेंगे।
- भारत की पहली और एकमात्र पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी बनीं – अरुणा तंवर
- पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला पैरा शूटर बनी- रुबीना फ्रांसिस और अवनि लेखेरा
- टोक्यो पैरा खेलों में भारत की पहली पैराकेनो (डोंगी) एथलीट बनी – प्राची यादव
- टोक्यो पैरा खेलों में भारत की पहली महिला पावरलिफ्टर बनी – सकीना खातून
- पैरालंपिक समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक बनी- अवनि लेखरा
Tokyo Paralympic 2020: At a glance, Page-1
Tokyo Olympic 2020: At a glance, Page-15
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis